विपक्षी एकजुटता से पराजित होगी बीजेपी, राहुल ही करेंगे नेतृत्व - युवा कांग्रेस अध्यक्ष - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विपक्षी एकजुटता से पराजित होगी बीजेपी, राहुल ही करेंगे नेतृत्व – युवा कांग्रेस अध्यक्ष

NULL

भारतीय युवा कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष केशव चंद यादव ने उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित सपा-बसपा गठबंधन में कांग्रेस के शामिल होने को जरूरी बताते हुए दावा किया कि सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे रखकर और विपक्षी दलों को एकजुट करके ही अगले लोकसभा चुनाव में ‘सांप्रदायिक भाजपा’ को हराया जा सकता है।

उन्होंने यह भी कहा कि ‘संघ परिवार द्वारा बनाई गई राहुल गांधी की छवि’ अब टूट चुकी है और अगले साल युवाओं की पहली पसंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं, बल्कि कांग्रेस अध्यक्ष होंगे और विपक्षी दल भी राहुल के नेतृत्व को स्वीकार करेंगे।

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से ताल्लुक रखने वाले यादव ने कहा, ‘‘करीब 20 फीसदी वोटर भाजपा के तय वोटर माने जाते हैं। विपक्ष को 80 फीसदी वोटरों को एकजुट करने पर ध्यान देना होगा। विपक्षी दल एकजुट हो जाएं तो फिर भाजपा का सफाया किया जा सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सांप्रदायिक भाजपा समाज को बांटने की जो राजनीति कर रही है उसका मुकाबला सामाजिक न्याय की लड़ाई को प्रमुखता से आगे रखकर और विपक्षी दलों को एकजुट करके किया जा सकता है।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा के गठबंधन में कांग्रेस को शामिल होना चाहिए, यादव ने कहा, ‘‘बिल्कुल। भाजपा की सांप्रदायिक राजनीति और फर्जी राष्ट्रवाद के खिलाफ सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को एकजुट होना होगा।’’

राहुल गांधी के नेतृत्व से जुड़े सवाल पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है और राहुल गांधी ने जनता से जुड़े हर मुद्दे पर संघर्ष किया है। मुझे इसकी कोई वजह नजर नहीं आती जिससे यह कहा जाए कि विपक्षी दल राहुल के नेतृत्व को स्वीकार नहीं करेंगे। आप देखेंगे कि अगले लोकसभा चुनाव में राहुल ही विपक्ष का नेतृत्व करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘संघ परिवार ने राहुल गांधी की एक छवि बनाई, लेकिन अब लोगों को सच्चाई का पता चल गया है। यह छवि अब टूट चुकी है। आप देखेंगे कि अगले साल देश के युवा मोदी को खारिज कर राहुल गांधी पर विश्वास जताएंगे।’’

यादव ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश और जिन दूसरे राज्यों में कांग्रेस की स्थिति कमजोर है वहां युवा कांग्रेस विशेष प्रयास करेगी। हम युवाओं को जोड़ने के लिए रोजगार और शिक्षा के मुद्दे को प्रमुखता से उठाएंगे। इसके साथ हम युवाओं के बीच कांग्रेस की विचारधारा का तेजी से प्रचार-प्रसार करेंगे।’’

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।