CAA से जुड़े मुद्दों पर मुसलमानों की चिंताओं को दूर करने के लिए सम्मेलन आयोजित करेगी BJP - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CAA से जुड़े मुद्दों पर मुसलमानों की चिंताओं को दूर करने के लिए सम्मेलन आयोजित करेगी BJP

मुख्तार अब्बास नकवी ने इस संबंध में शुक्रवार को एक बैठक की जिसमें राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष

नागरिकता संशोधन कानून से जुड़े मुद्दों पर मुस्लिम समुदाय की चिंताओं को दूर करने एवं विपक्ष के अभियान का जवाब देने के लिए बीजेपी राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन आयोजित कर सकती है। सूत्रों ने यह बात बतायी। उन्होंने कहा कि बीजेपी एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इस संबंध में शुक्रवार को एक बैठक की जिसमें राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जी हसन रिजवी एवं बीजेपी के कुछ अन्य मुस्लिम नेताओं ने हिस्सा लिया। 
इसमें इस विषय को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई। सूत्रों ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जी हसन रिजवी के अलावा पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अब्दुल राशीद अंसारी ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि इसमें विचार किया गया कि किस प्रकार से संशोधित नागरिकता कानून, एनसीआर और एनपीआर को लेकर कुछ राजनीतिक दलों द्वारा फैलाए जा रहे दुष्प्रचार को नाकाम किया जाए। 
1577448387 naqvi
उन्होंने कहा कि पार्टी ने इस मुद्दे पर जागरूकता फैलाने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है। इसी सिलसिले में जनवरी के पहले सप्ताह में एक राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जा सकता है ताकि उन्हें इस मुद्दे पर तथ्यों से अवगत कराया जा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।