भाजपा ने 6 उम्मीदवारों की सूची जारी की, आजमगढ़ में निरहुआ देंगे अखिलेश को टक्कर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भाजपा ने 6 उम्मीदवारों की सूची जारी की, आजमगढ़ में निरहुआ देंगे अखिलेश को टक्कर

NULL

नई दिल्ली : भाजपा ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिये छह उम्मीदवारों की सूची जारी की। इसमें मुम्बई उत्तर पूर्व से वर्तमान सांसद किरीट सोमैया को टिकट नहीं दिया गया है और पार्टी ने इस सीट से मनोज कोटक को उम्मीदवार बनाया है । पार्टी ने आज महाराष्ट्र से एक और उत्तर प्रदेश से पांच उम्मीदवारों के नाम घोषित किये।

bjp12001

भाजपा ने आज जारी की अपनी सूची में रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है । इस सीट से कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी चुनाव लड़ रही हैं। पार्टी ने आजमगढ़ से प्रसिद्ध भोजपुरी गायक दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को टिकट दिया है । इस सीट से समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं।

भाजपा ने मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव के खिलाफ प्रेम सिंह शाक्य को उतारा है। पार्टी ने फिरोजपुर सीट से चंद्र सेन जांदू को टिकट दिया है। गौरतलब है कि भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना किरीट सोमैया के विरोध में थी, ऐसे में समझा जाता है कि इसी के चलते भाजपा ने इस सीट से कोटक को टिकट दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।