BJP ने कांग्रेस पर उठाए सवाल, वाड्रा और संजय भंडारी के संबंधों पर दे जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BJP ने कांग्रेस पर उठाए सवाल, वाड्रा और संजय भंडारी के संबंधों पर दे जवाब

NULL

भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे को लेकर उत्पन्न विवाद के बीच आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा और हथियार कारोबारी संजय भंडारी में साठगांठ का आरोप लगाया और कांग्रेस नेतृत्व से जवाब की मांग की। भाजपा की वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने यहां संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि संजय भंडारी फरार घोषित है और वाड्रा के उसके साथ सम्बन्ध हैं। कांग्रेस नेतृत्व इस मामले में चुप्पी नहीं साथ सकता।

defence minister nirmala

उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस अध्यक्ष और उपाध्यक्ष राहुल गांधी चुप क्यों हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि श्रीमती गांधी ने स्वीकार किया है कि इस मामले में वाड्रा निजी हैसियत से शामिल हैं। भाजपा नेता ने कहा कि वाड्रा इस मामले में निजी हैसियत से शामिल हो सकते हैं लेकिन वह कांग्रेस अध्यक्ष के दामाद भी हैं। उन्होंने कहा कि वाड्रा और संजय भंडारी के बीच ये सभी लेन देन और टेलीफोन पर बातचीत वर्ष 2010 के आसपास की है और यह समय संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के दूसरे कार्यकाल का है।

vadra

उन्होंने कहा कि संजय भंडारी के बैंक खाते में साढे सात लाख स्विस फ्रैंक जमा कराये गये थे और भाजपा केवल इसका संबंध पूछ रही है। श्रीमती सीतारमण ने दावा किया कि वाड्रा ने अपने लंदन हाउस को पुन: सजाने को लेकर संजय भंडारी से टेलीफोन पर बातचीत की थी। उन्होंने कहा कि क्या गांधी परिवार यह बता सकता है कि साढे सात लाख स्विस फ्रैंक संजय भंडारी के खाते में कैसे पहुंच गये।

रक्षा मंत्री ने कहा कि विशाल वाजपेयी नामक व्यक्ति ने संजय भंडारी के लिये कुछ विमान टिकट खरीदे थे और इन पर वाड्रा ने यात्रा की थी। उन्होंने कहा कि ये टिकट स्विटजरलैंड में ज्यूरिक के लिये खरीदे गये थे। भाजपा नेता ने कहा कि श्री गांधी ट्विटर पर बहुत सक्रिय हैं लेकिन वह वाड्रा पर उनका कोई ट्वीट नहीं है । उनकी चुप्पी इन आरोपों को स्वीकार करती है।

congress logo

उन्होंने कांग्रेस प्रवक्ताओं से भी इस मामले पर जवाब देने की मांग की। एक सवाल के जवाब में रक्षा मंत्री ने कहा कि विदेशी खाताधारकों की जांच और अन्य कानूनी प्रक्रिया चल रही है इसलिए सरकार ब्यौरे का खुलासा नहीं करेगी। उल्लेखनीय है कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चुनाव के पहले कांग्रेस ने शाह के बेटे जय शाह के कारोबार को लेकर भाजपा पर कड़ा हमला किया है और पूरे मामले की जांच की मांग की है। भाजपा ने इस पर पलटवार करते हुये यह मामला उठाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।