पाटीदारों को आरक्षण के कांग्रेस के वादे पर भाजपा ने किया सवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाटीदारों को आरक्षण के कांग्रेस के वादे पर भाजपा ने किया सवाल

NULL

चुनावी प्रदेश गुजरात में भाजपा ने आज पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और कांग्रेस से कहा कि उन्हें कांग्रेस नेता मोहनसिंह राठवा के बयान के बाद अपना रूख स्पष्ट करना चाहिए। राठवा ने कहा है कि मौजूदा 49 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था में पाटीदार समुदाय के लिए आरक्षण मुहैया कराना संभव नहीं है।  विधानसभा में विपक्ष के नेता राठवा ने कल वलसाड जिले में आदिवासी बहुल नाना पोंढा गांव में एक रैली में यह बयान दिया था। उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पहुंचने के पहले अपना बयान दिया।

राज्य में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक राठवा ने कहा, पाटीदारों को मौजूदा 49 प्रतिशत आरक्षण में हस्तक्षेप किए बिना आरक्षण दिया जाएगा। मौजूदा आरक्षण में कोई बदलाव नहीं होगा। अगर हम आरक्षण देते हैं तो यह उस आरक्षण से बाहर होगा।  भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री पुरूषोथम रूपाला ने आज कहा कि राठवा के बयान ने हार्दिक पटेल और कांग्रेस दोनों को कठघरे में खड़ कर दिया है।  रूपाला ने यहां संवाददाताओं से कहा, राठवा ने अपने मन से बात की। अब हार्दिक और कांग्रेस दोनों को अपने रूख स्पष्ट करने चाहिए क्योंकि हार्दिक ओबीसी आरक्षण के तहत आरक्षण चाहते थे न कि ईबीसी श्रेणी के तहत (आर्थिक रूप से पिछड़ वर्ग), जिसकी कांग्रेस ने पेशकश की है। लेकिन विपक्षी नेतागण पटेलों को ओबीसी दर्जा दिए जाने के बारे में चुप हैं।

उन्होंने कहा, जैसे ही हार्दिक कांग्रेस की ओर बढ़, कुछ कांग्रेस नेताओं ने संदेह करना शुरू कर दिया कि क्या कोई गोपनीय सौदा हुआ है। राठवा के बयान के बाद कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए कि वह किस प्रकार मौजूदा ओबीसी कोटा के तहत पाटीदारों को आरक्षण देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।