BJP अध्यक्ष JP नड्डा ने भारत दौरे पर आए केन्या के राष्ट्रपति रुतो से की मुलाकात BJP President JP Nadda Met Kenyan President Ruto Who Is Visiting India
Girl in a jacket

BJP अध्यक्ष JP नड्डा ने भारत दौरे पर आए केन्या के राष्ट्रपति रुतो से की मुलाकात

JP Nadda met Kenyan President Ruto

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को केन्या के राष्ट्रपति विलियम एस रुतो से मुलाकात की और उन्हें देश की सत्तारूढ़ पार्टी के दृष्टिकोण संगठनात्मक संरचना से अवगत कराया। रुतो भारत के दौरे पर हैं। उन्होंने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बैठक की थी।

  • जे पी नड्डा ने बुधवार को केन्या के राष्ट्रपति विलियम एस रुतो से मुलाकात की
  • JP नड्डा ने उन्हें देश की सत्तारूढ़ पार्टी के दृष्टिकोण व संगठनात्मक संरचना से अवगत कराया
  • केन्या के राष्ट्रपति विलियम एस रुतो भारत के दौरे पर हैं
  • उन्होंने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बैठक की थी

BJP ने जारी किया बयान

BJP की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, नड्डा ने राष्ट्रपति रुतो को भाजपा के दृष्टिकोण और संगठनात्मक ढांचे के बारे में जानकारी दी। उन्होंने समाज में आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों, महिलाओं और हाशिए के अन्य समूहों के उत्थान के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को रेखांकित किया। नड्डा ने ‘भाजपा को जानो’ पहल के तहत भाजपा के साथ पार्टी टू पार्टी संवाद शुरू करने के लिए केन्या के सत्ताधारी दल यूनाइटेड डेमोक्रेटिक एलायंस के एक प्रतिनिधिमंडल को भारत आने का निमंत्रण भी दिया। रुतो यूडीए के नेता हैं। बैठक में भाजपा के विदेश मामलों के विभाग के प्रभारी विजय चौथाईवाले भी उपस्थित थे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।