पाक शरणार्थियों को नागरिकता के लिए कांग्रेस के समर्थन को भाजपा ने किया रेखांकित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाक शरणार्थियों को नागरिकता के लिए कांग्रेस के समर्थन को भाजपा ने किया रेखांकित

संशोधित नागरिकता कानून को लेकर कांग्रेस पर “दोहरे चरित्र और सुविधा वाली राजनीति” करने का आरोप लगाते हुए

संशोधित नागरिकता कानून को लेकर कांग्रेस पर “दोहरे चरित्र और सुविधा वाली राजनीति” करने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने शुक्रवार को विपक्षी दल के 2018 के राजस्थान विधानसभा चुनाव के घोषणा-पत्र का उल्लेख किया जिसमें पाकिस्तान से आए शरणार्थियों के समग्र विकास का वादा किया गया था और जिसमें उनकी नागरिकता एवं पुनर्वास की बात भी शामिल थी। 
भाजपा प्रवक्ता जी वी एल नरसिम्हा राव ने विपक्षी दल पर निशाना साधने के लिए कांग्रेस के घोषणा-पत्र का विवरण साझा किया। 
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “मेरे हाथ में 2018 के राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणा-पत्र की प्रति है। इस घोषणा की क्रमांक संख्या 27 शासन से जुड़ी है। वे इसमें नागरिकता अधिकार का दावा करते हैं और यह एक वादा है जिसके बारे में वे आज झूठ बोल रहे हैं।” 
राव ने कहा, “कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में पाकिस्तान से विस्थापितों, जिसका मतलब शरणार्थी हुआ, के समग्र विकास का वादा किया था और उन्होंने नागरिकता का अधिकार एवं पुनर्वास का भी वादा किया था।” उन्होंने कहा कि तब राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष थे। 
राव ने कहा कि यह कांग्रेस का असली चेहरा है कि जब वह सत्ता में होती है तो कुछ कहती है और जब यह उसके अनुकूल नहीं होता तो वह मुंह मोड़ लेती है। 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस “कई मुंह वाले दैत्य” की तरह है जो बार-बार अपनी स्थिति बदलकर राष्ट्रीय हित के खिलाफ काम कर रही है। 
राव ने कहा कि वह दोहरे चरित्र और सुविधा वाली राजनीति करती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।