कांग्रेस के बयान पर बिफरी भाजपा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस के बयान पर बिफरी भाजपा

NULL

रायपुर : कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उइके के तीखे बयान पर बीजेपी ने आंखें तरेरी हैं। उइके ने कहा था कि भले लाठी-गोली चलाना पड़े तो चलायेंगे, लेकिन छत्तीसगढ़ से भाजपा को भगायेंगे उइके के इस बयान पर बीजेपी सरकार के मंत्री महेश गागड़ा ने कड़ी टिप्पणी की है।

प्रदेश बीजेपी के आॅफिशियल ट्विटर हैंडलर से जारी किए गए महेश गागड़ा के बयान में उइके पर लोकतंत्र की मर्यादा लांघने का आरोप लगाते हुए गागड़ा ने कहा कि उनकी भाषा सभ्य समाज में स्वीकर योग्य नहीं है। उइके नक्सलियों की भाषा बोल रहे हैं.मंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि उइके पर पिछले दिनों के उपवास का असर साफ दिख रहा है।

गौरतलब है कि रामदयाल उइके ने पाली विधानसभा में आयोजित संकल्प शिविर के दौरान दिए गए अपने भाषण में बीजेपी सरकार पर जमकर हमला किया था। इस दौरान ही उन्होंने कहा था कि लाठी-गोली चलाना पड़े तो चलाएंगे, लेकिन छत्तीसगढ़ से बीजेपी भगाएंगे।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।