दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने तीन कैबिनेट मंत्रियों के साथ छह दिनों से उपराज्यपाल अनिल बैजल के कार्यालय पर धरने पर बैठे हैं। वहीं, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन भूख हड़ताल कर रहे हैं। इस धरने के विरोध में बीजेपी के विधायकों द्वारा एक धरना दिया जा रहा है। केजरीवाल के इस धरने को लेकर भाजपा और आप के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। उपराज्यपाल के कार्यालय पर केजरीवाल के धरने को लेकर भाजपा सांसद ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है।
दिल्ली के भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा है कि केजरीवाल मनीष सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन को अनशन पर पर बिठाते हैं और फिर उनके सामने आलू के पराठे खाते हैं। केजरीवाल पर तीखा व्यंग्य कसते हुए उन्होंने कहा कि केजरीवाल को बेशर्म नेता का ऑस्कर खिताब दिया जाना चाहिए।
Oscar for most shameless goes to – keju
मनीष सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन को अनशन पर बिठाकर उनके सामने बैठकर आलू के पराँठे खाता है केजरीवाल।और फिर tweet करता है- ये दोनों बिलकुल ठीक हैं अभी तो केवल 4 दिन से बैठें हैं।
ये दोनों तो गए।— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) June 15, 2018
बता दें कि दिल्ली के बीजेपी विधायक और नेता दिल्ली में पानी की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। इस मुद्दे पर घेरते हुए प्रवेश साहिब सिंह ने ट्वीट किया, “केजरीवाल जी और उनके विशिष्ट मंत्रियों के हिसाब से अगर मुख्यमंत्री से पानी मांगना, उनको काम पर बुलाना गुंडागर्दी है। तो एलजी कार्यालय में दिल्ली को भूला उसकी समस्याओं को भूला पसरना क्या है? तुम करो तो चमत्कार हम करें तो अत्याचार? हम कर रहे सत्याग्रह तुम कर रहे तो आग्रह।”
केजरीवाल जी और उनके विशिष्ट मंत्रियों के हिसाब से अगर मुख्यमंत्री से पानी मांगना, उनको काम पर बुलाना गुंडागर्दी है.. तो LG @LtGovDelhi कार्यालय में दिल्ली को भुला उसकी समस्याओं को भुला पसरना क्या है? तुम करो तो चमत्कार हम करें तो अत्याचार? ..हम कर रहे सत्याग्रह तुमसे कर रहे आग्रह
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) June 15, 2018
दरअसल, अरविंद केजरीवाल सोमवार से एलजी के घर धरने पर बैठे हैं और उनका कहना है कि आईएएस अफसर दिल्ली के एलजी और केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं।
अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।