भाजपा नेता ने की बोफोर्स घोटाले की सीबीआई जांच की मांग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भाजपा नेता ने की बोफोर्स घोटाले की सीबीआई जांच की मांग

भाजपा के नेता और वकील अजय अग्रवाल ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला को

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और वकील अजय अग्रवाल ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला को पत्र लिखकर बोफोर्स घोटाले में आगे की जांच की मांग की है। सूत्रों के अनुसार अग्रवाल ने कहा, ”मैंने सीबीआई निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि बोफोर्स घोटाले में आगे की जांच तुरंत शुरू की जाए। इस घोटाले की जांच करने वाले निजी जांचकर्ता माइकल हर्शमैन ने एक कार्यक्रम में कहा कि उसके पास इस मामले में बताने के लिए काफी कुछ है।”

भाजपा नेता ने कहा, ”माइकल ने यह भी दावा किया कि तत्कालीन वित्त मंत्री वीपी सिंह ने उसे इस मामले की जांच करने के लिए कहा था और जांच के दौरान उन्होंने पाया कि कुछ खातों में लेन-देने का भुगतान किया गया था।” अजय अग्रवाल ने कहा, इस मामले की जांच शुरू होने के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी बेहद क्रोधित हो गए थे तथा उन्होंने वीपी सिंह का मंत्रालय बदल दिया था।

बोफोर्स मामला : SC ने CBI की दोबारा केस खोलने की याचिका खारिज की

उन्होंने कहा है कि अगर माइकल को बुलाया जाता है तो वह कई और खुलासे कर सकता है।’’ भाजपा नेता ने सीबीआई के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि वर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कहने पर मामले में देरी करने का प्रयास किया था।

भाजपा नेता अग्रवाल ने इस मामले में गांधी एवं वर्मा पर मामला दर्ज कराने की भी मांग की। इससे पहले जनवरी में सुप्रीम कोर्ट ने बोफोर्स मामले में अपील दायर करने के लिए अजय अग्रवाल की अधिस्थति मांगी थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि चूंकि वे इस मामले से जुड़ी नहीं हैं इसलिए तीसरे पक्ष को अनुमति देना आपराधिक न्यायशास्त्र के खिलाफ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।