राहुल की कार पर पत्थर फेंकने के मामले में BJP नेता गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राहुल की कार पर पत्थर फेंकने के मामले में BJP नेता गिरफ्तार

NULL

गुजरात में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर कल पथराव हुए थे, जिसपर ये मुद्दा गरमा गया है। कांग्रेस ने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला है। राहुल गांधी ने खुद इसके लिए संघ-बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इन हमलों से वे डरने वाले नहीं और लोगों की आवाज उठाते रहेंगे। इस बीच पुलिस ने राहुल गांधी के काफिले पर हमला करने के मामले में बीजेपी नेता जयेश दर्जी को धनेरा से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 3 को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि जयेश दर्जी मुख्य आरोपी हैं।

क्या कहा राहुल ने ?

1555486215 rahul statement on nitish

इस हमले की पीएम मोदी की ओर से निंदा नहीं होने पर प्रतिक्रिया देते हुए शनिवार को राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग हमला कराते हैं वे उसकी निंदा क्यों करेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के वर्कर ने इतना बड़ा पत्थर मारा मेरी कार पर। मेरे पीएसओ को लगी। राहुल ने कहा कि यही पीएम मोदी और बीजेपी की राजनीति का तरीका है इसमें क्या कहा जा सकता है। वे लोगों की आवाज बुलंद करते रहेंगे। इन्हें जो करना है करने दीजिए।

राहुल गांधी पर जानलेवा हमला एक राजनीतिक साजिश : कांग्रेस

1555486215 congress on stone throw

राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद तथा लोकसभा में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खडग़े ने आज संसद भवन परिसर में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में इस घटना की कड़ी करते हुए कहा कि प्रथम श्रेणी की एसपीजी सुरक्षा प्राप्त राहुल को सुरक्षा देने में केंद्र तथा राज्य सरकार असफल रही है। संवाददाता सम्मेलन में मौजूद राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा तथा कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इसे राजनीतिक साजिश बताया और इसकी जांच कराने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।