बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना , बोले – मनमोहन, अंसारी के खिलाफ हो देशद्रोह का मुकदमा दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना , बोले – मनमोहन, अंसारी के खिलाफ हो देशद्रोह का मुकदमा दर्ज

NULL

भाजपा ने आज कांग्रेस पर निशाना साधा है और पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मौजूदगी में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के निवास पर पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी और पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहैल महमूद की बैठक होने की बात का खुलासा करने वाले जाने माने वकील एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अजय अग्रवाल ने आज दावा किया कि उस बैठक में प्रधानमंत्री के खिलाफ साजिश रची गयी थी और इसके लिये डॉ. सिंह और अंसारी के विरुद्ध देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करके जांच की जानी चाहिए।

अग्रवाल ने छह दिसंबर की रात को राजधानी के जंगपुरा क्षेत्र में अपने पड़स में स्थित श्री अय्यर के आवास पर हुई यह बैठक होने की जानकारी सबसे पहले सार्वजनिक की थी और उन्होंने राष्ट्रीय जांच एजेंसी को बाकायदा एक पत्र लिख कर इस बैठक के आयोजन एवं उसमें हुई बातचीत की जांच करने और अय्यर एवं अन्य नेताओं के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 124 के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

अग्रवाल ने दावा किया कि उस बैठक में गुजरात चुनाव को लेकर कुछ योजना बनी थी और उसी के तहत  अय्यर ने अगले दिन सुबह मीडिया को बुलाकर मोदी को ‘नीच किस्म का आदमी’ कहा था। उन्होंने कहा कि श्री मोदी को‘नीच किस्म का आदमी’कहने के लिये श्री अय्यर के मुंह का इस्तेमाल किया गया था। दरअसल यह डॉ। सिंह, अंसारी, पाकिस्तानी नेता एवं उच्चायुक्त और कांग्रेस पार्टी के बड़ नेताओं की देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री के विरुद्ध सामूहिक दुर्भावना है। इसके लिये कांग्रेस के नेतृत्व को देश से माफी मांगनी चाहिए। इसकी बजाए वह उल्टे प्रधानमंत्री से माफी मांगने की बात कह रही है। यह उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली बात है।

उन्होंने बताया कि श्री अय्यर जंगपुरा एक्सटेंशन के मकान नंबर जी-43 में रहते हैं जबकि उनका घर एफ-1 है। छह दिसंबर की देर शाम को उन्होंने देखा कि पूर्व उपराष्ट्रपति श्री अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. सिंह, पाकिस्तान के उच्चायुक्त, श्री कसूरी एवं अन्य गणमान्य लोग श्री अय्यर के निवास पर आये थे और वहां भारी सुरक्षा इंतत्राम थे। पाकिस्तानी उच्चायुक्त की कार उनके आवास के पीछे वाले हिस्से में खड़ थी। वहां पुलिस एवं अन्य सुरक्षा बलों का जमावड़ था।

उन्होंने पुलिसकर्मियों से पूछा तो उन्होंने बताया कि कोई मीटिंग चल रही है। उन्होंने इसे सामान्य रूप में लिया और अपने गंतव्य चले गये। वह जब देर रात घर लौटे तो देखा कि अय्यर के घर वह मीटिंग जारी थी। उन्हें तब तो कुछ भी असहज नहीं लगा लेकिन जब अगले दिन श्री अय्यर ने मीडिया को बुलाकर श्री मोदी के विरुद्ध त्रहरीली टिप्पणी की तो वह हतप्रभ रहे गये।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।