बीजेपी 440 वोल्ट की तरह है देश के लिए सबसे बड़ा खतरा : ममता बनर्जी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बीजेपी 440 वोल्ट की तरह है देश के लिए सबसे बड़ा खतरा : ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शनिवार को भाजपा को 440 वोल्ट की

पांडुआ/जायपुर/पांचला (प.बंगाल) : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शनिवार को भाजपा को 440 वोल्ट की तरह देश के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया और लोगों से उसे सत्ता में लौटने से रोकने का आह्वान किया।

उन्होंने हुगली और हावड़ा जिलों में चुनावी सभाओं में कहा कि लोगों को भाजपा को खारिज कर देना चाहिए तथा उसके पक्ष में वोट देने से परहेज करना चाहिए। ममता ने हुगली जिले के पांडुआ में हुगली लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार रत्ना डे नाग के पक्ष में एक चुनावी रैली में कहा, ‘‘मैं आश्वासन देती हूं कि यदि तृणमूल सत्ता में आती है तो देश का कोई नुकसान नहीं होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा और नरेंद्र मोदी यदि दूसरी बार सत्ता में आए तो वे देश को बर्बाद कर देंगे। भाजपा 440 वोल्ट की तरह देश के लिए सबसे बड़ा खतरा है।’’ उन्होंने कहा कि यह चुनाव भाजपा सरकार को हटाने के लिए हो रहा है।

रायबरेली में राहुल बोले – ‘चौकीदार’ ने की रोजगार की ‘चोरी’

हावड़ा जिले के जॉयपुर और पांचला में अपने पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करते हुए ममता ने कहा कि मोदी सरकार पिछले पांच सालों में जनकल्याण और देश के भविष्य के लिए कुछ भी करने में पूरी तरह विफल रही है।

वह हावड़ा लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर और अर्जुन पुरस्कार विजेता प्रसून बनर्जी और उलूबेरिया से पूर्व तृणमूल सांसद सुल्तान अहमद की विधवा सजदा अहमद के पक्ष में प्रचार कर रही थीं।

ममता ने कहा, ‘‘अच्छे दिन सभी के लिए त्रासदी बन गयी है। यदि मोदी सरकार को सत्ता से नहीं उखाड़ फेंका जाता है तो देश के सामने बहुत बड़ा खतरा पैदा हो जाएगा।’’ उन्होंने लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट देकर अपना वोट नहीं बर्बाद करने की अपील की।

लोगों से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों के लिए वोट देने तथा उसे राज्य में सभी 42 लोकसभा सीटें जिताने में मदद करने की अपील करते हुए कहा कि इससे उनकी पार्टी को जनाकांक्षा पूरी करने के लिए केंद्र में समान विचारधारा वाले धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ मिलकर सरकार बनाने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा , ‘‘अब माकपा के हरमद (गुंडे) भाजपा के उस्ताद बन गये हैं।’’

ममता ने सवाल किया कि धर्म के नाम पर देश को बांटने के लिए उतारू भाजपा कैसे सत्ता में लौटने का आकांक्षा पाल सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा कैसे यह दावा कर सकती है कि वह हिंदुओं की पार्टी है। भाजपा के मन में हिंदू धर्म के प्रति कोई सम्मान नहीं है। मोदी की पार्टी देश में दंगे जैसी अशांति पैदा करने के लिए है।’’

ममता ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस ने तारकेश्वर, गंगासागर, दक्षिणेश्वर, तारापीठ और कंकालीताला जैसे धर्मस्थलों में ढेर सारा विकास किया है।
उन्होंने भाजपा पर वोट के लिये रुपये बांटने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘भाजपा अनपढ़ों की पार्टी है। आप उससे क्या उम्मीद कर सकते हैं?’’

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि भगवा पार्टी लोकसभा चुनाव में 80 सीटें भी हासिल नहीं कर पाएगी तथा आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पंजाब, केरल, पश्चिम बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों में उसे एक भी सीट नहीं मिलेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात, राजस्थान जैसे कुछ राज्यों में वोट बंट जाएंगे।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।