बीजेपी के पास कांग्रेस की न्याय योजना का कोई तोड़ नहीं : राजीव शुक्ला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बीजेपी के पास कांग्रेस की न्याय योजना का कोई तोड़ नहीं : राजीव शुक्ला

राजीव शुक्ला ने कहा कि एक तरफ बीजेपी का तर्क है कि कांग्रेस उनकी नकल कर रही है।

पूर्व संसदीय कार्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने दावा किया कि विकास का दंभ भरने वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कांग्रेस की न्याय योजना का कोई तोड़ नहीं है। पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी श्रीप्रकाश जायसवाल के नामांकन के अवसर पर यहां आये राजीव शुक्ला ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र से बीजेपी बौखला गयी है।

बीजेपी यह बात अच्छी तरह से जानती है कि कांग्रेस गरीब, मजलू, बेरोजगार और किसानों के मुद्दों को प्रमुखता से उठा रही है। यही कारण है कि बीजेपी के लोग कांग्रेस के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी पर उतारू हो गये हैं। राजीव शुक्ला ने कहा कि एक तरफ बीजेपी का तर्क है कि कांग्रेस उनकी नकल कर रही है। अगर वाकई उनका कहना सही है तो उन्हे इतना परेशान होने की जरुरत भी नहीं है।

यह तो जनता बताएगी कि कौन किस विचारधारा पर काम कर रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के हर निर्धन परिवार को 72 हजार की मदद देने का वादा किया गया है जो बीजेपी के लिए सिरदर्द बन चुका है। राजीव शुक्ला ने कहा कि देश के युवा को व्यापार करने के लिए अब लाइसेंस की जरूरत नही होगी।

सिलीगुड़ी में बोले PM मोदी-पश्चिम बंगाल के विकास में ममता गतिरोध

जिस तरह कांग्रेस के चुनाव चिन्ह ‘हाथ’ में पांच उंगलियां है, इसी तरह हमारे घोषणापत्र में पांच बड़ी बातों का जिक्र है। जिसमें हर साल 20 फीसदी गरीबों को न्याय योजना के तहत 72 हजार रुपये सालाना देने की बात कही गयी है। ग्राम पंचायत में 10 लाख नौकरियां सृजित की जाएंगी और जीडीपी का छह फीसदी शिक्षा के लिए खर्च होगा।

किसानों के लिए अलग बजट होगा और कर्ज न चुका पाने वाले किसानों पर आपराधिक मामला नहीं बनेगा। मार्च 2020 तक 22 लाख खाली पड़े पदों को भरा जाएगा। युवाओं को पक्का रोजगार मिलेगा। जीएसटी को आसान बनाया जाएगा। मनरेगा में काम के दिनों को 100 दिन से बढ़कर 150 दिन कर दिया जाएगा। तीन साल के लिए नव व्यवसाय की मंजूरी नहीं एक सकारात्मक पहल है।

इसके अलावा भी घोषणापत्र में आमजनमानस के हितों के लिए तमाम बिन्दुओं को रखा गया है। उन्होने दावा किया कि कांग्रेस के घोषणा पत्र को जारी किये हुए अभी 24 घंटे ही हुए हैं कि राजनीतिक माहौल बदलने लगा है। इससे तय है कि अबकी बार कांग्रेस की केंद्र में सरकार बनने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।