गोवा कांग्रेस के प्रमुख और उत्तरी गोवा लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार गिरीश चोडणकर ने शनिवार को भाजपा पर इस तटीय राज्य को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करने का वादा पूरा नहीं करने और उसके बंद पड़े खनन क्षेत्र को फिर से शुरु नहीं करने का आरोप लगाया। गिरीश का मुकाबला केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाईक से होगा जो 1999 से उत्तरी गोवा सीट जीतते आ रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राज्य की अनोखी पहचान की रक्षा के लिए उसे विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया था। लेकिन राज्य के दोनों भाजपा सासंदों ने संसद में पांच सालों में एक बार भी यह मांग नहीं उठायी। ’’
थल सेना के पूर्व उप प्रमुख शरत चंद बीजेपी में हुए शामिल
उन्होंने कहा, ‘‘मोदी ने अपने भाषण के दौरान विशेष दर्जे की मांग का विशेष रूप से जिक्र किया था। प्रधानमंत्री ने इसे छोटा मामला कहा था और दावा किया था कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद इसे हल कर लिया जाएगा।’’
कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र और राज्य में सत्ता में होने के बाद भी भाजपा खनन गतिरोध दूर नहीं कर पायी।