भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा की अध्यक्षता में जम्मू-कश्मीर पर भाजपा कोर ग्रुप की बैठक मंगलवार शाम नयी दिल्ली में हुई।
बैठक में श्री नड्डा के साथ-साथ भाजपा के महासचिव राम माधव, केंद्रीय मंत्री जितेन्द, सिंह और जम्मू-कश्मीर के पार्टी के अन्य नेता शामिल हुए।
रविवार को ऐसा लग रहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द, मोदी और भाजपा अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक में भाग ले सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार, वर्ष के अंत तक जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने को लेकर बैठक में पार्टी के नेताओं के बीच चर्चा होनी थी।