BJP ने कांग्रेस शासनकाल की तुलना फिल्म जवान से की, शाहरुख खान को किया शुक्रिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BJP ने कांग्रेस शासनकाल की तुलना फिल्म जवान से की, शाहरुख खान को किया शुक्रिया

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म जवान सिनेमाघरों पर धमाल मचा रही है, तो वहीं सियासी राजनीति में

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म जवान सिनेमाघरों पर धमाल मचा रही है, तो वहीं सियासी राजनीति में भी इसका असर देखा जा रहा है, फिल्म जवान को लेकर अब भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला है, पार्टी ने कहा है कि जवान फिल्म यूपीए शासन के दु:खद राजनीतिक इतिहास की याद दिलाती है। बता दें कि इससे पहले सीएम केजरीवाल ने बिना नाम लिए बीजेपी सरकार पर तंज कसा था, उन्होंने कहा, चुनाव के समय अगर कोई वोट मांगने आए तो उससे पूछना अपने हमारे परिवार के लिए क्या किया, जैसे अच्छी शिक्षा, स्वच्छ पानी, बिजली, सड़क, विकास आदि के जरिए उन्होेंने दिल्ली मॉडल की उपल्बधियां गिनवाई।
कांग्रेस शासनकाल की गिनवाई खामियां
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने फिल्म का एक पोस्ट बुधवार (13 सितंबर) को एक्स पर शेयर करते हुए कहा, हमें जवान मूवी के माध्यम 2004 से 2014 तक यूपीए शासन की भ्रष्टाचार और पॉलिसी पैरालिसिस वाली कांग्रेस सरकार को लोगों के सामने एक्सपोज करने के लिए शाहरुख खान को धन्यवाद देना चाहिए। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “यूपीए-2 शासन के दौरान CWG, 2G, Coal-gate जैसे घोटाले 2009 से 2014 के बीच हुए, वहीं वर्तमान नरेंद्र मोदी सरकार का पिछले साढ़े 9 सालों का रिकॉर्ड बिल्कुल क्लीन है. कोई भ्रष्टाचार नहीं है। गौरव भाटिया ने कहा, “शाहरुख खान ने जवान फिल्म में कहा है ‘हम जवान हैं, अपनी जान हजार बार दांव पर लगा सकते हैं, लेकिन सिर्फ भारत के लिए तुम्हारे जैसे देश बेचने वालों के लिए हरगिज नहीं,’ यह गांधी परिवार पर बिल्कुल सूट करती  है।”
एनडीए सरकार के 9 साल के कार्यों का किया उल्लेख
सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने यह भी दावा किया है कि कम से कम 1.6 लाख किसानों ने कांग्रेस शासन के समय आतमहत्या  की है, जबकि वर्तमान एनडीए सरकार ने पीएम किसान सम्मन निधि के जरिए एमएसपी लागू किया, 11 करोड़ किसान परिवारों के खाते में सीधे तौर पर 2.55 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं., उन्होंने यह भी कहा, कांग्रेस शासन ने पहले लिया गया लोन नहीं चुकाने वाले अपने डिफॉल्टिंग दोस्तों को दोबारा लोन दिया, पहले का लोन नहीं चुकाने वाले भगोड़े दोस्त विजय माल्या को लोन दिया, इसके लिए तब के पीएम मनमोहन सिंह जी को भी धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।