बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, आज शाम को जारी हो सकती है पहली सूची - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, आज शाम को जारी हो सकती है पहली सूची

पहली सूची में पहले और दूसरे चरण के लिए उम्मीदवारों के नाम हो सकते हैं। इस बैठक में

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक आज शाम को हो रही है जिसमें लोकसभा चुनावों के लिए विभिन्न राज्यों में पार्टी के उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श होगा और पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो सकती है। बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की मंगलवार को भी बैठक हुई थी। आज बीजेपी सीईसी की यह तीसरी बैठक होने जा रही है।

इन बैठकों में बीजेपी ने सात पूर्वोत्तर राज्यों, बिहार, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना में अपने उम्मीदवार लगभग तय कर लिए हैं। पार्टी इससे पहले आंध्रप्रदेश, अरूणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है। सूत्रों ने बताया कि पार्टी बुधवार की शाम को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी।

पहली सूची में पहले और दूसरे चरण के लिए उम्मीदवारों के नाम हो सकते हैं। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी के बड़े नेता शामिल हो सकते हैं। मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन ने कहा था कि पार्टी छत्तीसगढ़ में अपने 10 मौजूदा सांसदों को टिकट नहीं देगी।

bjp shah modi 1545824826 618x347

उन्होंने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया। सूत्रों ने बताया कि गुजरात बीजेपी ने भी सभी 26 सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों के नाम केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दिए हैं। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति बिहार, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ के बारे में व्यापक चर्चा कर चुकी है। सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने अधिकतर केंद्रीय मंत्रियों को उनकी वर्तमान सीट से उम्मीदवार बनाने का सुझाव दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।