दक्षिण दिल्ली और चांदनी चौक से BJP प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा
Girl in a jacket

दक्षिण दिल्ली और चांदनी चौक से भाजपा प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा

BJP Delhi

BJP: लोकसभा चुनाव के लिए नई दिल्ली की चांदनी चौक से भाजपा (BJP) प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल (Praveen Khandelwal) और दक्षिण दिल्ली से रामबीर सिंह (Rambir Singh) बिधूड़ी ने अपना-अपना नामांकन शुक्रवार को दाखिल किया। प्रवीण खंडेलवाल के समर्थन में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और वर्तमान सांसद डॉ. हर्षवर्धन मौजूद रहे। वहीं, दक्षिण दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी रामबीर सिंह बिधूड़ी के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कई अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।

Highlights:

  • नई दिल्ली के चांदनी चौक और दक्षिणी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया
  • चांदनी चौक से भाजपा प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल मैदान में हैं
  • दक्षिण दिल्ली से रामबीर सिंह भाजपा के उम्मीदवार हैं

नामांकन से पहले किया रोड शो

प्रवीण खंडेलवाल ने अपने प्रस्तावकों के साथ अलीपुर चुनाव कार्यालय जाकर नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन से पहले खंडेलवाल ने चांदनी चौक के प्रसिद्ध प्राचीन गौरी शंकर मंदिर में दर्शन किया और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो किया।

इस दौरान खंडेलवाल ने कहा कि मैंने दो दिन पूर्व चांदनी चौक के नागरिकों और व्यापारियों के प्रति अपना ‘संकल्प पत्र 2024’ जारी किया है। मैं इसमें किए सभी संकल्प 2027 तक पूर्ण करूंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने जा रहे हैं। चांदनी चौक की जनता के साथ हम उनकी आशाओं और आकांक्षाओं पर खरा उतरेंगे। मैं कल भी कार्यकर्ता था, आज भी हूं और कल भी रहूंगा। मोदी सरकार ने पिछले दस सालों में जो विकास की लकीर खींची है, उसका कोई तुलना नहीं है और उसी के भरोसे हम तीसरी बार सरकार बनाएंगे।

पीयूष गोयल का बड़ा बयान

वहीं, चांदनी चौक से वर्तमान सांसद डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि भाजपा संगठन आधारित पार्टी है। हमारे कार्यकर्ता परिवार, व्यक्ति के लिए नहीं संगठन के लिए काम करते हैं। हर प्रत्याशी संगठन का प्रतीक होता है। हम सब भाजपा प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल को जिताने का काम करें।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इंडी गठबंधन है या नहीं, अभी तो वह ही नहीं समझ आया है क्योंकि पंजाब में एक-दूसरे को पूरी तरह से गाली देते हैं और दिल्ली में सीट एडजस्टमेंट की बात कर रहे हैं। यह गठबंधन लोगों को सिर्फ गुमराह करने के लिए बना है क्योंकि न ही इसका कोई विकास का ध्येय है और न ही कोई विचार। गोयल ने कहा कि गलत वीडियो और फेक नैरेटिव के अलावा इंडी गठबंधन के पास देश को देने के लिए कुछ नहीं है। न ही कोई सोच है और न ही कोई मार्ग, जिससे भारत का विकास हो सके।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।