PM मोदी और अमित शाह सहित कांग्रेस के खिलाफ उपवास पर बैठे बीजेपी सांसद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM मोदी और अमित शाह सहित कांग्रेस के खिलाफ उपवास पर बैठे बीजेपी सांसद

NULL

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सहित बीजेपी के दिग्गज नेता आज एक दिन का उपवास कर रहे हैं। संसद का बजट सत्र सत्र बाधित होने पर विपक्ष से नाराज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के तमाम मंत्री और सांसद देश के अलग-अलग शहरों में उपवास पर बैठ रहे हैं।

Amit Shah

इसी क्रम में बिहार बीजेपी के नेता और कई केंद्रीय मंत्री बिहार में भी एक दिन का उपवास कर रहे हैं। सभी नेता विपक्ष द्वारा संसद की कार्यवाही को बाधित किए जाने के खिलाफ यह अनशन कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस जैसे विपक्ष के विरोध में बिहार में एक दिवसीय अनशन का कार्यक्रम शुरू हो गया है।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हमारा उपवास असली है, छोले भटूरे वाला नहीं है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने उपवास के दौरान ही चेन्नई में डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन किया। इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक के हुबली में उपवास और धरने पर बैठे।

मुंबई में उपवास पर बैठे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों ने संसद को चलने नहीं दिया, जिसके कारण हमें उपवास करना पड़ रहा है। इससे पहले पीएम मोदी ने अनशन के लिए सांसदों को ऑडियो संदेश दिया।

Piyush Goyal

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।