बिहार : चमकी बुखार से अब तक 146 बच्चों की मौत, सीनियर रेजिडेंट निलंबित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार : चमकी बुखार से अब तक 146 बच्चों की मौत, सीनियर रेजिडेंट निलंबित

स्वास्थ्य विभाग ने 19 जून को SKMCH में पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) के बाल रोग विशेषज्ञ

बिहार में चमकी बुखार (एक्यूट एनसिफेलाइटिस सिंड्रोम) से लगतार बच्चों की मौत हो रही है। चमकी से अब तक 146 बच्चों की जान जा चुकी है। और लगातार मौत के आंकड़े बढ़ रहे है। बिहार सरकार ने मुजफ्फरपुर के श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SKMCH) के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर डॉ. भीमसेन कुमार को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। 
स्वास्थ्य विभाग ने 19 जून को एसकेएमसीएच में पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) के बाल रोग विशेषज्ञ भीमसेन कुमार की तैनाती की थी। इस मामले में प्रशासन का कहना है कि तैनाती के बाद भी बच्चों की मौत के मामले सामने आए और हालात पर काबू नहीं पाया जा सका।
1561196850 kanhaiya kumar
गौरतलब है की इस पूरे मामले में सियासत भी चरम पर है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता कन्हैया कुमार शनिवार को अपने समर्थकों के साथ श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से पीड़ित बच्चों और परिजनों से मिलने पहुंचे, जहां उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा। 
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र नेता से चर्चा में आए कन्हैया कुमार के बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ एसकेएमसीएच अस्पताल पहुंचने पर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी। इसके बाद उनके साथ आये समर्थक सुरक्षा गार्डों से उलझ गए। उस समय वहां मौजूद लोगों ने उनका जमकर विरोध किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।