बारामूला में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, 2 आतंकी ढेर, पाक करेंसी और चॉकलेट बरामद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बारामूला में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, 2 आतंकी ढेर, पाक करेंसी और चॉकलेट बरामद

एलओसी पर सुरक्षा एजेंसियों ने दो आतंकियों को किया ढेर…

जम्मू कश्मीर पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां एक्शन में हैं। बता दें, 28 लोगों की हत्या करने वाले आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन तेजी से चलाए जा रहे हैं। इस कड़ी में सुरक्षाबलों को बारामूला में बड़ी सफलता हासिल हुई है। यहां एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए भारतीय सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से दो राइफल समेत जिंदा कारतूस, पाकिस्तानी करेंसी, चॉकलेट और सिगरेट के पैकेट भी मिले हैं। गोला-बारूद के जरिए आतंकी कश्मीर में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन सुरक्षाबलों ने घुसपैठ के दौरान ही ढेर कर दिया।

CARANCY 1Pahalgam Terror Attack: वीजा, पानी, बॉर्डर बंद! पाकिस्तान पर भारत का बड़ा फैसला

सर्च ऑपरेशन में दो आतंकी ढेर

सर्च ऑपरेशन के दौरान भारतीय जवानों ने हाजी पीर सेक्टर में दो घुसपैठियों को मार गिराया और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है। नियंत्रण रेखा (LoC) पर चलाया गया यह ऑपरेशन इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों को दिखाता है। बरामद की गई वस्तुओं में 2 असॉल्ट राइफलें, गोला-बारूद और युद्ध से संबंधित अन्य सामान शामिल हैं।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

जम्मू कश्मीर में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं और सुरक्षा एजेंसियों ने पहलगाम हमले के संदिग्धों के स्केच भी जारी कर दिए हैं। सोमवार की रात को गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंचे थे और सुरक्षा हालात का जायजा लेने के लिए एक उच्च उच्च स्तरीय मीटिंग की थी। इसके बाद उन्होंने मंगलवार को पहलगाम की बैसरन घाटी का भी दौरा किया, जहां आतंकियों ने 28 लोगों की हत्या कर दी थी। साथ ही पीएम आवाज पर हुई सीसीएस की बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े फैसले लिए गए है जिससे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर गहरा असर देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।