BJP को बड़ा झटका, नरोत्तम मिश्रा राष्ट्रपति चुनाव में नहीं डाल पाएंगे वोट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BJP को बड़ा झटका, नरोत्तम मिश्रा राष्ट्रपति चुनाव में नहीं डाल पाएंगे वोट

NULL

पेड न्यूज मामले में अयोग्य घोषित किये गए बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा को दिल्ली उच्च न्यायालय से राहत नहीं मिली है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा को राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।

1555516120 delhi high court

वही इससे पहले नरोत्तम मिश्रा मामले की सुनवाई करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय ने यह साफ कर दिया है कि उनकी अयोग्यता बनी रहेगी। दिल्ली उच्च न्यायालय की डबल बेंच ने चुनाव आयोग के फैसले पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है।

1555516120 narottam mishra

दो जजों की पीठ ने नरोत्तम मिश्रा को अंतरिम राहत देने से इनकार करते हुए उन्हें अयोग्य घोषित करने के फैसले पर रोक लगाने की उनकी मांग को खारिज कर दिया। हालांकि बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा के अपील पर उच्च न्यायालय बाद में सुनवाई करेगी।

1555516121 judge2

पेड न्यूज मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय ने मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा था । दिल्ली उच्च न्यायालय को तय करना था कि 17 जुलाई को होने वाली राष्ट्रपति चुनाव के लिए वो वोटिंग कर सकते है या नही।

1555516121 election commission of indi

आपको बता दे कि बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा को चुनाव आयोग ने अयोग्य घोषित कर दिया है। उन पर 2008 के चुनाव के दौरान पेड न्यूज के आरोप लगाए गए थे। चुनाव आयोग ने उनके तीन साल के लिए चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 2018 के दिसंबर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं।

1555516121 vote

हालांकि चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदाताओं की जो सूची जारी की है। उसमें बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा का नाम तो है लेकिन उन्हें वोट डालने की अनुमति देने से इंकार कर दिया गया है। इसके साथ ही आयोग ने मध्यप्रदेश विधानसभा को पत्र भी लिखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।