बड़ी खबर : आम बजट 2018 में देश की जनता के लिए सरकार कर सकती है ये 8 बड़ी घोषणाएं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बड़ी खबर : आम बजट 2018 में देश की जनता के लिए सरकार कर सकती है ये 8 बड़ी घोषणाएं

NULL

पूरे देश की नजरे टिकी है भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली के ऊपर जो 1 फरवरी को बजट पेश करने जा रहे है। बजट पेश होने में मात्र 18 दिनों का समय शेष है और पूरा वित्त मंत्रालय इसकी तैयारी में जुटा है, साथ ही प्री-बजट मीटिंगों का दौर शुरू हो चुका है।

arun jaitly इस बजट में 8 अहम् घोषणाओं का सबको इंतजार है जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे है। 2019 में लोकसभा चुनाव होने है और आम आदमी को के साथ साथ सभी को आस है की अरुण जेटली अपने बजट पिटारे से लोकलुभावन घोषणाएं कर सकते है। इस बजट का असर सीधे सीधे चुनावों पर पड़ेगा इस्सलिये बीजेपी चाहेगी की ये बजट साम जनता के लिए काफी राहत लेकर आये।

income tax1.टैक्स स्लैब में छूट : जीएसटी लागू करने के बाद आम लोगों को सबसे ज्यादा उम्मीद वित्त मंत्री अरुण जेटली से टैक्स के मुद्दे पर रहेगी। माना जा रहा है कि इस बजट में सरकार आयकर छूट की सीमा 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख कर सकती है। इस घोषणा से लाभ ये मिलेगा की 3 लाख रुपये तक की सालाना आय पर किसी भी तरह का टैक्स नहीं भरना होगा।

tax2.सेक्शन 80 सी के तहत छूट : टैक्स को लेकर एक उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि मोदी सरकर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सी के तहत निवेश पर मिलने वाली छूट को बढ़ा सकती है। सरकार इसे मौजूदा 1.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर सकती है। इस घोषणा से 12 लाख रुपये सालाना आय वाले लोग 2 लाख रुपये का निवेश कर सकते है, जो सेक्शन 80 सी के तहत टैक्स छूट की हकदार हैं।

GST3.जीएसटी टैक्स स्लैब कम : सरकार ने माना है की जीएसटी में कई अहम् बदलाव की जरुरत है तो हो सकता है की जीएसटी टैक्स स्लैब को 2 से 3 तक ही सीमित रखा जाए। इस बजट में 12 और 18 फीसदी टैक्स स्लैब को एक ही किया जा सकता है। ऐसा करने से इन श्रेण‍ियों में आने वाले उत्पाद और भी सस्ते हो सकते हैं। अगले हफ्ते होने वाले जीएसटी काउंस‍िल की बैठक में कोई बड़ा फैसला आ सकता है।

jobs4.रोजगार का पक्का इंतजाम : मोदी सरकार इस समय रोजगार की कमी को लेकर घिरी हुई है तो अंदाजा लगाया जा रहा है की कोई नयी रोजगार नीति पेश हो सकती है जिससे रोजगार के सूखे को भी खत्म किया जा सकेगा और रोजगार के नये मौके पैदा किए जाएंगे, बल्क‍ि रोजगार देने वाले को भी प्रोत्साहन दिया जाएगा।

auto sector5.कार खरीदना हो सकता है सस्ता : कई बड़ी कंपनियों ने सरकार को सुझाव दिया है की इलेक्ट्र‍िक और हाइब्रिड कारों पर 5 फीसदी जीएसटी लगे ताकि लोगों को कार खरीदने के लिए प्रोत्साह‍ित किया जा सके। कारों पर लगने वाले सेस को भी काम करने की उम्मीद की जा रही है। इस घोषणा से न सिर्फ इलेक्ट्रिक कारें सस्ती होंगी बल्कि डीजल और पेट्रोल कार की कीमतें भी काम हो जाएँगी।

medical sector6.मेडिकल अलाउंस बढ़ेगा : देश में चिकित्सा सेवा का स्तर सुधरने के लिए भी बड़ी घोषणा की जा सकती है ऐसे में सरकार कंपनियों की तरफ से दी जाने वाली मेडिकल अलाउंस पर टैक्स छूट को बढ़ा सकती है। इससे न सिर्फ कर्मचारियों को मेडिकल अलाउंस में फायदा मिलेगा बल्कि आम जनता को भी बड़ी राहत मिल सकती है।

agriculture sector7.किसानों को मिले बड़ी राहत : बीते सालों में किसानों और कृषि की हालत बेहद गंभीर है और बड़े अर्थशास्त्री भी इस बात को लेकर चिंता जता चुके है। उम्मीद है इस बजट में सरकार किसानों की आय दुगुनी करने और कृष‍ि को बेहतर बनाने के लिए कई घोषणाएं कर सकती है।

insurance sector8.इंश्योंरेस इंस्ट्रूमेंट पर कम जीएसटी : इंश्योरेंस सेक्टर के उत्पादों पर अभी 18 फीसदी जीएसटी लगता है जिसका असर ये हो रहा है की लोग जो पहले ही बीमा लेने के लिए प्रोत्साहित नहीं हो पाते अब और दूर भाग रहे है। ऐसे में अगर सरकार इंश्योरेंस उत्पादों पर जीएसटी कम करती है, तो इसका सीधा फायदा इंश्योरेंस उत्पादों की कीमतों में कमी के तौर पर होगा।

budget 2018मुख्य तौर पर माना जा रहा है की ये बजट सरकार के लिए देश की आर्थिक स्थिति सुधरने की दिशा में बड़ा कदम हो सकता है ताकि सरकार अपनी स्थिति भी मजबूती से पेश कर पाए।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।