Election Commission की बड़ी कार्रवाई, Punjab के दो पुलिस अधिकारियों को किया ट्रांसफर
Girl in a jacket

चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, पंजाब के दो पुलिस अधिकारियों को किया ट्रांसफर

Election Commission on Punjab

Election Commission Tranfers two Police Officials: लोकसभा चुनाव के बीच चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। पंजाब में चुनावों से ठीक पहले इलेक्शन कमिशन ने जालंधर और लुधियाना के पुलिस कमिश्नर का ट्रांसफर कर दिया।

Highlights: 

  • चुनाव आयोग ने पंजाब के दो पुलिस अधिकारियों को किया ट्रांसफर
  • ‘दोनों अधिकारियों को सौंपा गैर-चुनाव-संबंधित काम’
  • चुनाव आयोग ने पदों को भरने के लिए मांगे योग्य अधिकारियों पैनल

लोकसभा चुनाव के 6वें चरण से पहले भारत के चुनाव आयोग ने पंजाब के दो पुलिस अधिकारियों को उनके वर्तमान पदों से हटाकर गैर-चुनावी ड्यूटी पर लगा दिया है।

किन दो IPS अधिकारियों का किया गया ट्रांसफर

चुनाव आयोग ने लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल और जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा को तबादला कर दिया है। जल्द ही दोनों कमिश्नरों की जगह नए कमिश्नर की तैनाती की जाएगी। यह फैसला ऐसे समय पर आया जब पंजाब में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है और 1 जून को मतदान होना है।

चुनाव आयोग ने पत्र में क्या कहा ?

चुनाव आयोग ने पंजाब के चीफ सेक्रेटरी को लिखे पत्र में कहा है कि दोनों अधिकारियों को गैर-चुनाव-संबंधित काम सौंपा जाए। इसके अलावा आयोग ने मुख्य सचिव से जालंधर और लुधियाना के दोनों पदों को भरने के लिए तीन-तीन योग्य अधिकारियों का पैनल उपलब्ध कराने को कहा है।

छह महीने पहले ही संभाला था पद

बता दें स्वपन शर्मा 2009 बैच के IPS अधिकारी हैं। उन्होंने छह महीने पहले ही जालंधर के पुलिस कमिश्नर पद का प्रभार संभाला था। कुलदीप सिंह चहल भी 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उनको नवंबर में मनदीप सिंह सिद्धू की जगह लुधियाना का पुलिस कमिश्नर बनाया गया था। चहल चंडीगढ़ के SSP के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 19 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।