भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बीएसएफ ने राजस्थान में सीमा पर घुसपैठ कर रहे एक पाकिस्तानी रेंजर को गिरफ्तार किया। इस घटना के बाद सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बीएसएफ अधिकारी रेंजर से पूछताछ कर रहे हैं ताकि उसके घुसने के मकसद का पता लगाया जा सके।
भारत पाकिस्तान तनाव के बीच राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से बड़ी खबर आई है। बताया जा रहा है कि यहां भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तानी रेंजर भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था, तभी उसे भारतीय जवानों ने पकड़ लिया। बीएसएफ अब उससे पूछताछ कर रही है, ताकि घुसने का मकसद पता चल सके। घटना के बाद सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बीएसएफ अलर्ट मोड पर है। सभी सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में बीएसएफ को बड़ी सफलता मिली है।
सीमा पर अलर्ट मोड पर है सेना
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी रेंजर भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश करता हुआ दिखाई दिया। जवानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया। रेंजर सीमा पार कर भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था। बीएसएफ के डीआईजी ने बताया है कि किस तरह से सीमाओं की सुरक्षा रखी जा रही है। समाचार एजेंसी पीटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तानी रेंजर से पूछताछ शुरू कर दी है।
हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पाकिस्तानी रेंजर भारतीय सीमा में क्यों घुसना चाहता था। बीएसएफ के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि सीमा पार करने के पीछे उसकी क्या मंशा थी।
पहलगाम हमले के बाद बढ़ा तनाव
पहलगाम हमले के बाद हाल ही में बीएसएफ के डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौर ने बयान जारी किया था। इस दौरान राठौर ने कहा, ‘पहलगाम की घटना बेहद दुखद घटना है, भारत सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। जहां तक सीमा की बात है तो सीमाओं की सुरक्षा बीएसएफ की पहली जिम्मेदारी है… सीमाओं की सुरक्षा में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, चप्पे-चप्पे पर हमारी नजर है, हमारे जवान किसी भी हमले को रोकने में सक्षम हैं। हम अपनी सभी एजेंसियों के साथ समन्वय में हैं… हम हमेशा 24 घंटे, साल के 365 दिन अलर्ट पर रहते हैं… बीएसएफ की मौजूदगी में कोई भी सीमा पर किसी भी तरह की अप्रिय गतिविधि को अंजाम नहीं दे सकता।
भारत-पाक तनाव के बीच BSF को मिली बड़ी कामयाबी, पाक रेंजर घुसपैठ करते हुए गिरफ्तार