मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा ः बारा‌तियों से भरा ट्रक सोन नदी में गिरा, 21 की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा ः बारा‌तियों से भरा ट्रक सोन नदी में गिरा, 21 की मौत

NULL

मध्य प्रदेश में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गयाष। यहां सीधी जिले में स्थित सोन नदी में एक ट्रक गिर गया।। इस हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। सीधी जिला मुख्यालय से करीब 42 किलोमीटर दूर बहरी हनुमना मार्ग पर बारात ले जा रहा मिनी ट्रक सोन नदी पर बने जुगदहा पुल से गिर गया। यह हादसा रात करीब साढे़ दस बजे हुआ। मिनी ट्रक को नदी से ऊपर निकालने के लिए क्रेन को बुलाया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि यह मिनी ट्रक पुल की दीवार से टकराकर करीब 60 से 70 फुट नीचे नदी के सूखे हिस्से में गिरा है।. बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए इस मिनी ट्रक को गैस कटर से काटा जा रहा है, ताकि इसमें फंसे लोगों को बचाया जा सके। यह बारात सिंगरौली जिले के जुगनी से सीधी जिले के अमिलिया जा रही थी।

मध्य प्रदेश में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां सीधी जिले में स्थित सोन नदी में एक ट्रक गिर गया। इस हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

सीधी जिला मुख्यालय से करीब 42 किलोमीटर दूर बहरी हनुमना मार्ग पर बारात ले जा रहा मिनी ट्रक सोन नदी पर बने जुगदहा पुल से गिर गया। यह हादसा रात करीब साढे़ दस बजे हुआ। मिनी ट्रक को नदी से ऊपर निकालने के लिए क्रेन को बुलाया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि यह मिनी ट्रक पुल की दीवार से टकराकर करीब 60 से 70 फुट नीचे नदी के सूखे हिस्से में गिरा है. बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए इस मिनी ट्रक को गैस कटर से काटा जा रहा है, ताकि इसमें फंसे लोगों को बचाया जा सके। यह बारात सिंगरौली जिले के जुगनी से सीधी जिले के अमिलिया जा रही थी.

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर कलेक्टर दिलीप कुमार पहुंच गए। उन्होंने बताया अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई गंभीर रूप से जख्मी हैं। सभी घायलों को फौरन अस्पताल ले जाया गया है। देर रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख जताते हुए मुआवजे का ऐलान कर दिया। हादसे में मरने वालों के परिजनों को दो लाख रुपये, जबकि घायलों को 50 हजार रुपये राज्य सरकार की ओर से दिया जाएगा। मौके पर तेजी से बचाव कार्य किया जा रहा है। हालांकि रात होने के चलते कुछ दिक्कत आ रही है।

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर कलेक्टर दिलीप कुमार पहुंच गए। उन्होंने बताया अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई गंभीर रूप से जख्मी हैं। सभी घायलों को फौरन अस्पताल ले जाया गया है।

देर रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख जताते हुए मुआवजे का ऐलान कर दिया। हादसे में मरने वालों के परिजनों को दो लाख रुपये, जबकि घायलों को 50 हजार रुपये राज्य सरकार की ओर से दिया जाएगा। मौके पर तेजी से बचाव कार्य किया जा रहा है। हालांकि रात होने के चलते कुछ दिक्कत आ रही है।

 

 

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी  के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।