भोपाल गैंगरेप मामला : मेडिकल रिपोर्ट में लिखा- सहमति से हुआ सब , विवाद बढ़ने पर किया सुधार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भोपाल गैंगरेप मामला : मेडिकल रिपोर्ट में लिखा- सहमति से हुआ सब , विवाद बढ़ने पर किया सुधार

NULL

भोपाल में हुए गैंगरेप के बाद पुलिस और प्रशासन की लापरवाही के बाद अब मेडिकल रिपोर्ट में हुई लापरवाही ने सबको चौंका दिया है। इस रिपोर्ट में महिला डाक्टर ने लिखा है कि ‘सबकुछ’ सहमति से हुआ है।

आपको बता दे कि सुल्तानिया लेडी अस्पताल में गैंगरेप पीड़िता की मेडिकल जांच हुई थी। अस्पताल ने अपनी रिपोर्ट में लिखा था कि छात्रा ने आरोपियों के साथ आपसी सहमति से यौन संबंध बनाए थे। लेकिन जब मामला सुर्खियों में आ गया तब जाकर अस्पताल प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट में सुधार किया।

अस्पताल के डॉ. करन पीपरे के मुताबिक रिपोर्ट एक नए डॉक्टर ने बनाई थी और उसने लिखने में गलती की थी। अब रिपोर्ट में सुधार कर इसे दोबारा जारी किया जा रहा है।

छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म मामले में मेडिकल रिपोर्ट पर अब सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस ने इस मामले में शिवराज सिंह चौहान पर फिर से निशाना साधा है। कांग्रेसी नेताओं का आरोप है कि सरकार आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है और अब डॉक्टरों पर दबाव बना रही है।

बता दें कि इस चर्चित मामले में शिवराज सरकार की काफी बदनामी हुई थी। काफी मशक्कत के बाद ही पीड़ित छात्रा की एफआईआर दर्ज की गई और खुद पीड़िता को आरोपियों के पकड़ने के लिए सामने आना पड़ा।

मेडिकल रिपोर्ट में गड़बड़ी की बात सामने आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला को इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं और शाम तक कार्रवाई के लिए भी का है।

इस मामले में लापरवाही बरतने वाले बड़े पुलिस अधिकारियों पर पहले ही गाज गिर चुकी है। भोपाल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक योगेश चौधरी और रेल एसपी अनीता मालवीय को भी हटा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।