बुराड़ी में एक परिवार के 11 सदस्यों के रहस्यमयी तरके से मृत मिलने के मामले में कुछ और जानकारियां सामने आई हैं। CCTV फुटेज में परिवार के कुछ सदस्यों को उन स्टूलों और तारों को लाते देखा जा सकता है जिनका प्रयोग बाद में फांसी लगाने में किया गया।
पुलिस ने 11 डायरियां बरामद की हैं जिनमें बीते 11 सालों में लिखा गया है। पुलिस ने कहा कि डायरियों में लिखी गई बातें कथित खुदकुशी से मेल खाती हैं।
परिवार के घर के सामने वाले घर के बाहर लगे कैमरे के फुटेज में दिखता है कि परिवार की बड़ी बहू सविता और उसकी बेटी नीतू पांच स्टूल ला रही हैं। इन्हीं स्टूलों को बाद में परिवार के लोगों ने फांसी लगाने में प्रयोग किया।
परिवार के घर के सामने वाले घर के बाहर लगे CCTV कैमरे के फुटेज में दिखता है कि परिवार की बड़ी बहू सविता और उसकी बेटी नीतू रात 10 बजे पांच स्टूल ला रही हैं।
इन्हीं स्टूलों को बाद में परिवार के लोगों ने फांसी लगाने में इस्तेमाल किया था। इतना ही नहीं रात 10.20 पर नीचे की फर्नीचर की दुकान से तार ऊपर लेकर गए जो सीसीटीवी में है।
11 रजिस्टर भी बरामद
पुलिस ने 11 रजिस्टर भी बरामद किए हैं, जिनमें बीते 11 सालों में लिखा गया है। घर के छोटे बेटे ललित पर शक है कि उसने ही परिवार को खुदकुशी के लिए उकसाया था। पुलिस ने कहा कि डायरियों में लिखी गई बातें कथित खुदकुशी से मेल खाती हैं। हालांकि रजिस्टर में आत्महत्या की बात नहीं थी, क्योंकि पूजा विशेष के बाद हाथ खोलने का भी जिक्र था।