कोरोना संकट के बीच मोदी ने थाईलैंड के PM से की बातचीत, वैश्विक महामारी को लेकर हुई चर्चा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोरोना संकट के बीच मोदी ने थाईलैंड के PM से की बातचीत, वैश्विक महामारी को लेकर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान ओचा के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानि शनिवार को थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान ओचा के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने दोनों देशों और दुनिया भर में फैली कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की। टेलीफोन पर हुई बातचीत में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और थाईलैंड कोविड-19 से उत्पन्न हुई चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम करेंगे।

मोदी ने कहा कि इन दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध हैं। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने ‘अच्छे मित्र’ थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान ओचा से बात की और महामारी से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा कि ‘‘गहरे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों वाले पड़ोसियों के रूप में, भारत और थाईलैंड इस मौजूदा संकट से उत्पन्न विभिन्न चुनौतियों से निपटने के लिए साथ मिलकर काम करेंगे।’’

अमेरिका में कोरोना महामारी का प्रकोप बरकरार, संक्रमितों का आंकड़ा 11 लाख के पार

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार शनिवार को भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37336 तक पहुंच गई है वहीं अब तक 1218 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में  पिछले 24 घंटों के दौरान 2293 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 37 हजार के पार पहुंच गयी है । इस दौरान कोरोना संक्रमण के कारण 71 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 1218 हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।