बायो-मेडिकल अपशिष्टों के प्रबंधन की बेहतर व्यवस्था होगी : सुशील कुमार मोदी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बायो-मेडिकल अपशिष्टों के प्रबंधन की बेहतर व्यवस्था होगी : सुशील कुमार मोदी

NULL

पटना : उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राज्य के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों एवं सरकारी व निजी अस्पतालों में जीव-चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन (Bio-Medical Waste Management) की समुचित व्यवस्था करने, वायु प्रदूषण के अनुश्रवण एवं निवारण हेतु भागलपुर तथा दरभंगा में एक-एक व पटना में चार अतिरिक्त वायु गुणवत्ता केन्द्र के शीघ्र अधिष्ठापन एवं इलेक्ट्राॅनिक अपशिष्टों के संग्रहण हेतु उचित व्यवस्था करने का निदेश दिया है।

बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के मुख्यालय में इस संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उप मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों एवं शैय्यायुक्त सरकारी व निजी अस्पतालों में ई0टी0पी0 (Eflfluent Treatment Plant) स्थापित करने का निदेश दिया। बायो मेडिकल अपशिष्टों का समुचित निपटान नहीं करने के कारण लगभग एक हजार इकाईयों को नोटिस जारी किये गये हैं। विदित हो कि विभिन्न अस्पतालों एवं नर्सिंग होम में इन अपशिष्टों को चार अलग-अलग रंगों के डस्टबीन में पृथक्करण कर सामूहिक उपचार केन्द्रों के माध्यम से समुचित उपचार एवं निपटान किया जाना है। इसके लिए पटना, मुजफ्फरपुर एवं भागलपुर में एक-एक केन्द्र स्थापित हैं, जबकि गया में एक और केन्द्र की स्थापना की जा रही है। आई0जी0आई0एम0एस0 के ट्रीटमेंट प्लांट को बैरिया में स्थानांतरित किया जायेगा।

वायु प्रदूषण के अनुश्रवण एवं निवारण हेतु पटना, मुजफ्फरपुर एवं गया में एक-एक परिवेशीय वायु गुणवत्ता प्रबोधन केन्द्र संचालित हैं। इसके अतिरिक्त पटना में चार एवं भागलपुर तथा दरभंगा में एक-एक केन्द्रों की स्थापना की जायेगी। उप मुख्यमंत्री ने इस हेतु उपयुक्त स्थल का चयन कर चालू वित्तीय वर्ष में ही इन्हें स्थापित करने का निदेश दिया।

ई-अपशिष्ट प्रबंधन के तहत पुराने मोबाईल व बैट्री सहित विभिन्न इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्राॅनिक वस्तुओं के प्रबंधन हेतु बिहार में कोई उपयुक्त व्यवस्था नहीं है। इस संबंध में उप मुख्यमंत्री ने इसकी बेहतर व्यवस्था वाले राज्यों में जाकर अध्ययन करने एवं उसे बिहार में लागू करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि विभिन्न इलेक्ट्राॅनिक वस्तुओं के बड़े डीलर्स के साथ बैठक कर उनके प्रतिष्ठानों के पास ही संग्रहण केन्द्र (Collectiob Centre) स्थापित किये जायें ताकि वहां से उन्हें रिसाईकिल हेतु उपयुक्त जगहों पर भेजा जा सके।

उप मुख्यमंत्री ने जिला स्त्र पर पर्यावरणीय नियमों का बेहतर अनुश्रवण हेतु जिला पर्यावरण समिति को भी पुनर्जीवित करने का भी निदेश दिया।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।