CM योगी के दौरे से पहले हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने किया ताजमहल में शिव चालीसा का पाठ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CM योगी के दौरे से पहले हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने किया ताजमहल में शिव चालीसा का पाठ

NULL

दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल पर विवाद कम होने का नाम ही नहीं ले रहा। पिछले कुछ दिनों से ताज महल लगातार विवादों को लेकर सुर्खियों में है। अब ताजमहल विवादों के बीच हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को स्मारक के अंदर शिव चालीसा का पाठ किया। हालांकि सीआइएसएफ के जवानों ने उन्हें रोक लिया। बाद में लिखित माफीनामा देने पर ही उन्हें छोड़ा गया।

सीएम योगी 26 अक्टूबर को आगरा जा रहे हैं। यहां वह 30 मिनट तक ताजमहल में रहेंगे। इससे पहले ही सोमवार को अलीगढ़ और हाथरस से कई हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता ताजमहल पहुंच गए। बताया जा रहा है कि ये कार्यकर्ता अपने साथ शिव चालीसा लेकर आए थे। यहां उन्होंने विडियो प्लेटफॉर्म पर शिव चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। इसकी सूचना सीआईएसएफ को लगी। आनन फानन में सभी कार्यकर्ताओं को वहां से उठाया गया। उन्हें सीआईएसएफ ने हिरासत में ले लिया।

हिन्दू युवावाहिनी के अलीगढ़ के महानगर अध्यक्ष भारत गोस्वामी ने कहा, ‘हिंदूवादी सरकार में ‘तेजोमहालय’ में पूजा से रोका गया है। सोमवार को शिव की पूजा की जाती है, इसलिए ‘तेजोमहालय’ में शिव चालीसा का पाठ किया”।

वहीं इस संबंध में अधीक्षण पुरातत्वविद् (आगरा) विक्रम भुवन ने बताया कि ताजमहल में हर किसी का मोबाइल तो चेक नहीं किया जाता। आरोपी लोग मोबाइल में कुछ देख रहे थे। इस दौरान सीआईएसएफ कर्मियों ने उन्हें देख लिया और उसी ने बताया कि वे शिव चालीसा का पाठ कर रहे हैं। बाद में इन लोगों द्वारा अपनी गलती स्वीकारने के बाद सीआईएसएफ ने उन्हें छोड़ दिया। हालांकि, इन लोगों के पास कोई किताब नहीं थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।