Varanasi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन भरने से पहले यहां गंगा नदी के किनारे दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंगा घाट पर आरती भी की। PM मोदी के नामांकन दाखिल करने जाते समय उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री, भारतीय जनता पार्टी तथा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और अनेक पार्टी नेता मौजूद रह सकते हैं।
- PM मोदी ने गंगा नदी के किनारे दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना की
- प्रधानमंत्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंगा घाट पर आरती भी की
- PM मोदी के नामांकन दाखिल करने जाते समय उनके साथ अनेक नेता रह सकते हैं
PM मोदी काल भैरव मंदिर में की पूजा
PM नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में आज नामांकन दाखिल करने वाले हैं जिससे पहले उन्होंने काल भैरव के दर्शन बी ही कर लिए हैं। इसके पश्चात PM नामांकन दर्ज करने के लिए कलेक्टर ऑफिस के भी रवाना हो चुके हैं अब से थोड़ी ही देर में PM नरेंद्र मोदी नामांकन पत्र भरेंगे।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi offers prayers at the Kaal Bhairav Temple in Varanasi ahead of filing his nomination for #LokSabhaElections2024
PM is the sitting MP and BJP's candidate from Varanasi. pic.twitter.com/wmizZPsqjk
— ANI (@ANI) May 14, 2024
ये नेता रहेंगे मौजूद
#WATCH | Uttar Pradesh: Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Dasaswamedh Ghat in Varanasi pic.twitter.com/WKQ9is8856
— ANI (@ANI) May 14, 2024
NDA में भाजपा के सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी, लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान, अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर भी इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ रह सकते हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा, अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों- नीतीश कुमार, पुष्कर सिंह धामी, मोहन यादव, विष्णु देव साय, एकनाथ शिंदे, भजन लाल शर्मा, हिमंत विश्व शर्मा, नायब सिंह सैनी, प्रमोद सावंत, प्रेम सिंह तमांग और माणिक साहा के भी प्रधानमंत्री के नामांकन में शामिल होने की संभावना है।
PM रुद्राक्ष कन्वेन्शन सेंटर में कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक
Prime Minister Narendra Modi offers prayers at the Kaal Bhairav Temple in Varanasi ahead of filing his nomination for #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/3DicpOcTsC
— ANI (@ANI) May 14, 2024
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद प्रधानमंत्री रुद्राक्ष कन्वेन्शन सेंटर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इससे पहले मोदी ने सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में विधि विधान से दर्शन पूजन किया। वह शाम को करीब छह किलोमीटर का रोड शो पूरा करने के बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। वाराणसी में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत एक जून को मतदान होगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।