बराला कांडः पीडिता और आरोपी की सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर का असली सच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बराला कांडः पीडिता और आरोपी की सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर का असली सच

NULL

हाई प्रोफाइल छेड़छाड़ केस में एक और सनसनीखेज़ मोड़ आ गया है। जी हाँ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को वायरल किया जा रहा है जिसमे पीड़ित वर्णिका और आरोपी विकास बराला एक साथ दिखाई दे रहे है।

1555486135 1 285 हालांकि पीड़िता का इस तस्वीर को लेकर बयान आ गया है जिसमे उन्होंने कहा है कि मुझे बदनाम करने के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं, लेकिन ये सिर्फ एक साजिश है। भले ही मेरी झूठी बदनामी कर दो, लेकिन मैं पीछे नहीं हटेगी। मुझे मालूम था, ऐसी कोशिश की जाएगी। पर मैं इससे कमजोर होने वाली नहीं हूं।

1555486135 jaउन्होंने ये भी कहा की तस्वीर में वो जरूर दिखाई दे रही है पर जो लड़के उनके साथ है वह विकास बराला नहीं है, बल्कि मेरे बेहद पुराने दोस्त हैं। झूठी बातें बता रहे हैं। मैं विकास बराला को न जानती हूं, न ही पहचानती हूं।

1555486135 5 90सूत्रों के अनुसार भाजपा नेता शायना एनसी के ट्विटर हैंडल से भी तस्वीर पोस्ट की गई। जब यह बात सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो बीजेपी नेता ने दावा किया कि उसका अकाउंट हैक हो गया था। एक टीवी चैनल ने इंटरव्यू के दौरान वर्णिका को यह तस्वीर दिखाई और इसके बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि यह काफी पुरानी तस्वीर है।]

1555486135 3 157साथ ही इस बीजेपी नेता शाइना एनसी के ट्विटर हैंडल से भी इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा गया कि पीड़ित बेटी विकास बराला के साथ। पर जब ये तस्वीर वायरल हो गयी तब सवालों से बचने के लिए बीजेपी नेता का बयान आया की उन्हें नहीं मालूम ये तस्वीर किसने सोशल मीडिया पर डाली है और उनका अकॉउंट हैक हो चूका है।

1555486136 4 155पुलिस जांच कर रही है की इस तस्वीर का असली सच क्या है और बताया जा रहा है की मामला जल्द ही साफ़ हो जायेगा। लोगों का मानना है की राजनैतिक दबाव बनाने के लिए इस तस्वीर को वायरल किया जा रहा है ताकि इस मामले को नया मोड़ दिया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।