Bankura Explosion: खबर पश्चिम बंगाल से है जहां बांकुरा जिले में शनिवार शाम एक स्पंज आयरन फैक्ट्री में विस्फोट हुआ । इस हादसे में आठ लोग घायल हुए हैं । घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल, पश्चिम बंगाल के बांकुरा में बरजोरा स्थित एक स्पंज आयरन फैक्ट्री में एक बिजली ट्रांसफार्मर में शाम करीब साढ़े सात बजे विस्फोट हुआ।
इस विस्फोट को लेकर पुलिस ने कहा कि आठ लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि कम से कम दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। हालांकि, उनकी हालत स्थिर है।