Bharat: बांग्लादेश की नवनिर्वाचित शेख हसीना सरकार ने अपने विदेश मंत्री डॉ. हसन महमूद को फरवरी में भारत भेजने का फैसला किया है। डॉ. महमूद 07 फरवरी से अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली आएंगे। इस दौरान बताया जा रहा है कि पिछले आम चुनाव में विजयी होने के बाद पीएम हसीना भारत को अपनी सरकार को लगातार मदद देने के लिए धन्यवाद देने के खास उद्देश्य से विदेश मंत्री नई दिल्ली भेज रही हैं। इसके लिए पूरी तैयारी कर रही हैं।
भारत के सहयोग वाले प्रोजेक्ट की होगी खास समीक्षा
दरअसल, भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से दो दिन पहले ही डॉ. महमूद ने युगांडा की राजधानी कंपाला में मुलाकात की है। फरवरी में अपने दौरे में वह भारत और बांग्लादेश के बीच नवंबर, 2023 में विदेश मंत्रालय के स्तर पर हुई वार्ता को आगे आगे बढ़ाने वाले हैं। बांग्लादेश के कूटनीतिक सूत्रों ने की मानें तो मुख्य उद्देश्य भारत के सहयोग से चलने वाली परियोजनाओं की समीक्षा करना और द्विपक्षीय कारोबार को तेज करने के लिए भावी उपायों पर बात करने के लिए यह यात्रा होगी।
भारत-बांग्लादेश के कारोबार में 60 फीसदी हुई बढ़ोतरी
भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय कारोबार पिछले वित्त वर्ष 60 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही अब 14 अरब डॉलर को पार कर गया था। भारतीय उत्पादों के लिए बांग्लादेश दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा बाजार बन गया है। वहीं, भारत ने वर्ष 2010 के बाद साथ अरब डॉलर का सस्ता कर्ज बांग्लादेश को उपलब्ध कराया है। बांग्लादेश को मदद करने वाला सबसे बड़ा देश भारत बन चुका है। बांग्लादेश को मदद देने वाला सबसे बड़ा देश भारत बन चुका है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।