बल्ला काण्ड : आरोपी के स्वागत में भाजपा कार्यालय में कोई समारोह आयोजित नहीं हुआ : मैंदोला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बल्ला काण्ड : आरोपी के स्वागत में भाजपा कार्यालय में कोई समारोह आयोजित नहीं हुआ : मैंदोला

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश द्वारा एक अधिकारी को क्रिकेट के बल्ले से सरेआम पीटने

इंदौर : भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश द्वारा एक अधिकारी को क्रिकेट के बल्ले से सरेआम पीटने के घटनाक्रम के छह दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक व्यवहार को लेकर पार्टी नेताओं को मंगलवार को सख्त नसीहत दी। इसके बाद भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि बल्ला कांड के आरोपी की जमानत पर जेल से रिहाई पर उनके स्वागत में यहां पार्टी कार्यालय में कोई समारोह आयोजित नहीं किया गया था। 
सूत्रों ने बताया कि भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री ने मंगलवार को सख्त लहजे में कहा कि बेटा किसी का भी हो, पार्टी में मनमानी नहीं चलेगी। गौरतलब है कि बल्ला कांड में जिला जेल से रविवार सुबह जमानत पर छूटने के बाद आकाश सबसे पहले भाजपा के स्थानीय कार्यालय पहुंचे थे। भाजपा नेताओं ने 34 वर्षीय विधायक का फूल- मालाओं से स्वागत किया तथा उनकी रिहाई पर खुशी जतायी थी। इस मौके की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पहले ही फैल चुकी हैं। इनमें साफ नजर आ रहा है कि फूल- मालाओं से लदे आकाश भाजपा के शहर कार्यालय के मुख्य द्वार पर खड़े हैं और प्रसन्नचित्त अवस्था में पार्टी के स्थानीय अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा बल्ला काण्ड के आरोपी को मिठाई खिला रहे हैं।
शहर के क्षेत्र क्रमांक-दो के भाजपा विधायक रमेश मैंदोला और पार्टी के कई अन्य नेता तब वहीं मौजूद थे। बहरहाल, बल्ला कांड की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री की नसीहत की खबर मिलते ही आकाश के मामले में स्थानीय भाजपा नेताओं के सुर बदल गये हैं। भाजपा कार्यालय में आकाश के स्वागत के बारे में पूछे जाने पर मैंदोला ने संवाददाताओं से कहा, आकाश का स्वागत तो हुआ ही नहीं। (रिहाई के बाद) उनका स्वागत करने कोई भी नहीं गया था।
उन्होंने कहा, मैं रविवार सुबह आकाश को लेने जिला जेल पहुंचा था और रिहाई के बाद उन्हें घर ले आया था। हमने उनका स्वागत समारोह आयोजित नहीं किया था। हमारे पास उनके स्वागत समारोह की अनुमति भी नहीं थी। वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, हम तो भाजपा संगठन के लोग हैं। आकाश के मामले में पार्टी संगठन जो भी तय करेगा, वह हमारे लिये सर्वमान्य होगा। 
मैंदोला, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बरसों पुराने साथी हैं। वह विजयवर्गीय परिवार के बेहद नजदीकी माने जाते हैं। जेल से आकाश की रिहाई के बाद उन्हें मिठाई खिलाते देखे गये शहर भाजपा अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा ने कहा, आइंदा हम आकाश के मामले में पार्टी नेतृत्व के आदेश का पालन करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।