Baghpat: मोबाइल न देने पर पत्नी ने पति की आंख में कैंची घोपी, जांच में जुटी पुलिस Baghpat: Wife Stabs Husband With Scissors In His Eyes For Not Giving Him Mobile, Police Engaged In Investigation
Girl in a jacket

Baghpat: मोबाइल न देने पर पत्नी ने पति की आंख में कैंची घोपी, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के Baghpat जिले में फ़ोन पर गाने सुनने को लेकर एक पत्नी का उसके से झगड़ा हो गया जिसके चलते पत्नी ने अपने पति की आँख पर कैंची से वार कर दिया। दरअसल, यूट्यूब पर गाना सुनने के लिए पत्नी से उसका मोबाइल मांगना पति को महंगा पड़ गया। पत्नी से मोबाइल मांगने पर उसने अपने पति की आंख में कैंची घोंप दी। वार करने के बाद मोके से पत्नी फरार हो गई है। पुलिस थाना बड़ौत अंतर्गत आवास विकास कॉलोनी में घटित इस घटना की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी सविरत्न गौतम ने बताया कि पीड़ित अंकित ने अपनी पत्नी प्रियंका के खिलाफ तहरीर दी है जिस पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

  • यूट्यूब पर गाना सुनने के लिए पत्नी से उसका मोबाइल मांगना पति को महंगा पड़ गया
  • पत्नी से मोबाइल मांगने पर उसने अपने पति की आंख में कैंची घोंप दी
  • वार करने के बाद मोके से पत्नी फरार हो गई है
  • पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है

घटना से पहले दोनों के बीच हुआ विवाद

बड़ौत थाना प्रभारी जनक सिंह ने बताया कि अंकित ने यू ट्यूब पर गाने सुनने के लिए अपनी पत्नी प्रियंका से उसका मोबाइल मांगा था। पत्नी ने यह कहते हुए मोबाइल देने से इंकार कर दिया कि अंकित अपने मोबाइल पर गाने सुन ले। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ जिसके बाद प्रियंका ने अंकित की आंख में कैंची घोंप दी। अंकित के परिजनों ने उसे नजदीक के CHC में भर्ती कराया है। थाना प्रभारी का कहना है कि जांच के बाद ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।