गलत साइड गाड़ी चलाना बादशाह को पड़ा भारी, कटा मोटा चालान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गलत साइड गाड़ी चलाना बादशाह को पड़ा भारी, कटा मोटा चालान

मशहूर रैपर-गायक बादशाह के काफिले का गुरुग्राम पुलिस ने मंगलवार को चालान कर दिया।

फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर रैपर-गायक बादशाह के काफिले का गुरुग्राम पुलिस ने मंगलवार को चालान कर दिया। बादशाह का काफिला गुरुग्राम की सड़कों पर यातायात नियमों का उल्लंघन कर गलत साइड से चल रहा था। पुलिस ने 15,500 रुपये का चालान काटा है। गुरुग्राम के सेक्टर 68 एरिया मॉल में रविवार को पंजाबी सिंगर करण औजला का लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट था। इस इवेंट में बादशाह भी शामिल हुए थे। बादशाह थार गाड़ी समेत तीन अन्य गाड़ियों के साथ पहुंचे थे।

BADSAH 1

बादशाह ने यातायात नियमों का किया उल्लंघन

बादशाह का काफिला जैसे ही गुरुग्राम के बादशाहपुर में पहुंचा, तो उनके काफिले ने यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बादशाहपुर से एरिया मॉल तक गलत तरफ ड्राइविंग की, जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुईं। मामले को लेकर गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप ने कहा, पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि एक काफिला निकला, जिसमें तीन में से केवल एक गाड़ी में नंबर प्लेट था। थार गाड़ी में नंबर प्लेट लगी हुई थी। काफिले में जो बाकी गाड़ियां थी, उसमें अस्थायी नंबर प्लेट लगा था।

BADSAH 2

पुलिस ने मामले की दी जानकारी

पुलिस ने बताया, हमें जानकारी मिली कि गाड़ी में रैपर-सिंगर बादशाह बैठे हुए थे। यह गाड़ी पानीपत के दीपेंद्र माली के नाम पंजीकृत है। बादशाह की गाड़ी का चालान कर यह साबित कर दिया है कि कानून सबके लिए बराबर है। फिर चाहे वह कोई वीआईपी ही क्यों ना हो। किसी को भी नियमों की धज्जियां उड़ाने का कोई अधिकार नहीं है। चालान केवल एक गाड़ी का कटा है, शेष अन्य दो के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जैसे ही जानकारी मिलती है सख्त कार्रवाई की जाएगी। करण सिंह औजला के लाइव कॉन्सर्ट में पहुंचे बादशाह ने इवेंट का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया था, जिसमें वह स्टेज पर प्रस्तुति दे रहे करण औजला से गले मिलते नजर आए थे। वीडियो शेयर कर बादशाह ने कैप्शन में लिखा था, करण सिंह औजला को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया। वह इसके हर हिस्से के हकदार हैं। लव यू करण।

BADSAH

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।