अयोध्या में राम मंदिर तोड़कर बनाई गई थी बाबरी मस्जिद : शिया वक्फ बोर्ड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अयोध्या में राम मंदिर तोड़कर बनाई गई थी बाबरी मस्जिद : शिया वक्फ बोर्ड

NULL

अयोध्या में राम मंदिर और बाबरी मस्जिद विवाद के बीच उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने इस मामले में अहम बयान दिया है। और शिया वक्फ बोर्ड ने स्वीकार किया है कि वहां पहले राम मंदिर ही था। बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने कहा कि अयोध्या में पहले राम मंदिर था बाद में उसे तोड़कर मस्जिद बनाई गई थी।

1555485965 waseem rizvi

रिज़वी ने कहा कि मैं मानता हूं कि अयोध्या में राम मंदिर तोड़कर बाबरी मस्जिद बनी थी। पुरातत्व विभाग की रिपोर्ट में इसका साफ़ ज़िक्र है।

1555485966 ram mandir1

रिज़वी ने कहा कि विवादित स्थल राम मंदिर के लिए देने और मस्जिद दूसरी जगह बनाने संबंधी याचिका जल्द ही दायर की जाएगी। उन्होंने कहा कि शरीयत मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाने की इजाज़त नहीं देता। हमने इस विवादित परिसर से अलग ज़मीन मांगी है ताकि वहां मस्जिद बनाई जा सके और भविष्य में फिर कोई विवाद न खड़ा हो।

1555485966 babri

रिज़वी ने कहा कि मीर बाकी ने यहां बल प्रयोग करके मस्जिद बनवाई थी। लोगों में वैमनस्य पैदा करने के लिए मुग़ल आक्रांताओं ने ऐसा किया था और इसका खामियाजा पीढ़ियां भुगत रही हैं। उन्होंने कहा कि कि मस्जिद की जमीन किसी और को ट्रांसफर करने की इजाजत वक्फ के नियम नहीं देते। ट्रांसफर की बात तो तब होती है जबकि वहां मौजूदा समय में मस्जिद हो। वहां तो मस्जिद है ही नहीं। वहां तो राम की मूर्ति स्थापित हो गई थी और उसकी पूजा भी हो रही थी। जब वहां मूर्ति स्थापित की गई हो तो मस्जिद नहीं हो सकती है।

1555485966 judge2 1

आपको बता दे कि राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद की सुनवाई इन दिनों सुप्रीम कोर्ट में चल रही है।  शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट ने हमारे सुझाव पर विचार किया और अलग से जगह दी तो हम वहां नयी मस्जिद बनाएंगे जिसका नाम मस्जिद-ए-अमन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।