ताजमहल विवाद पर आजम का हमला, बोले- राष्ट्रपति भवन-कुतुब मीनार भी है गुलामी की निशानियां इन्हें भी गिरा दो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ताजमहल विवाद पर आजम का हमला, बोले- राष्ट्रपति भवन-कुतुब मीनार भी है गुलामी की निशानियां इन्हें भी गिरा दो

NULL

उत्तर प्रदेश के सरधना से भाजपा विधायक संगीत सोम के बयान के बाद से शुरू हुए विवाद में अब सपा नेता आजम खान ने भी विवादित बयान दिया है। आजम खान ने ताजमहल के बहाने भाजपा पर निशाना साधा है। आजम खान ने कहा है कि ताजमहल के साथ-साथ राष्ट्रपति भवन को भी गिरा देना चाहिए क्योंकि वह भी गुलामी की याद दिलाता है।

आजम खान ने संगीत सोम का नाम लिए बिना कहा, ”मैं किसी को जवाब नहीं दे रहा हूं क्योंकि गोश्त के कारखाने चलाने वालों को राय देने का अधिकार नहीं है। इस पर मोदी और योगी जी फैसला करेंगे लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि उन सभी इमारतों को गिरा देना चाहिए जिनसे कल के शासकों की बू आती है।” आजम ने कहा, मैंने तो पहले भी कहा कि सिर्फ ताजमहल ही क्यों पार्लियामेंट, राष्ट्रपति भवन, कुतुब मीनार सब को गिरा देना चहिए। आगे उन्होंने कहा कि ये सब गुलामी की निशानी है।

 संगीत सोम ने क्या कहा था ?

sangeet som 1

संगीत सोम ने ताजमहल को “भारतीय संस्कृति पर एक धब्बा” बताया है। सोम ने कहा, ”ये कैसा इतिहास, किस काम का इतिहास जिस में अपने पिता को ही कैद कर डाला था। इन लोगों ने हिंदुस्तान में हिन्दुओं का सर्वनाश किया था। उन्होंने कहा, यदि ये लोग हमारे इतिहास का हिस्सा हैं, तो यह हमारे लिए बहुत दुख की बात है और हम इस इतिहास को बदल देंगे।”

ओवैसी का पलटवार

Asaduddin Owaisi

असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर पलटवार करते हुए सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से तिरंगा फहराना बंद कर देंगे क्योंकि वह भी गद्दारों ने बनाया था? क्या मोदी और योगी घरेलू और विदेशी पर्यटकों से कहेंगे कि वे ताजमहल को देखने ना आएं? यहां तक कि दिल्ली में हैदराबाद हाउस को ‘गद्दारों’ ने ही बनाया था। क्या मोदी यहां विदेशी मेहमानों की मेजबानी छोड़ देंगे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।