ऑटो एक्सपो 2018 : दुर्घटना से बचाएगी ये इलेक्ट्रिक कार , 1000/- में कर सकते हैं प्री-बुकिंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऑटो एक्सपो 2018 : दुर्घटना से बचाएगी ये इलेक्ट्रिक कार , 1000/- में कर सकते हैं प्री-बुकिंग

NULL

ग्रेटर नोएडा में शुरू हुए ऑटो एक्सपो 2018 के दूसरे दिन भी कई इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश किया गया। इसमें वाहन निर्माता कंपनी uniti ने भी अपनी पहली इलैक्ट्रिक कार को भारत में पेश किया।

वहीं कंपनी ने ऐलान किया है कि मात्र 1000 /- रुपए में इसकी प्री बुकिंग की जा सकती है साथ ही दौरान कंपनी ने अपने बयान में कहा कि ये कार साल 2020 तक भारतीय बाजार में पूरी तरह बिक्री के लिए उपलब्ध करा दी जाएगी।

कंपनी ने इसे खास तौर पर डिजाइन किया है। कंपनी के मुताबिक इसकी अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर यानी करीब 100 मील है। कंपनी ने दावा करते हुए कहा है कि यह 0-80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार महज 3.5 सेंकड में ही पकड़ सकती है। वहीं यह हाइवे पर 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से भी दौड़ सकती है।

इसकी बैटरी महज 30 मिनट में ही चार्ज हो सकती है। एक बार बैटरी के फुल चार्ज होने पर इसे 200 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। कंपनी ने इसकी शुरूआती कीमत 7 लाख 14 हजार रुपये (एक्स शोरूम) तय की है।

ऑटो एक्सपो में पेश करते हुए यूनिटी ने ऐलान किया है कि मात्र 1 हजार रुपये में इसकी प्रीबुकिंग की जा सकती है। यह कार 2020 तक भारत की सड़कों पर दौड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएगी।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।