सावधान! Whatsapp पर आए शादी के कार्ड पर क्लिक करते ही खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट, जानें क्या है फ्रॉड का नया तरीका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सावधान! Whatsapp पर आए शादी के कार्ड पर क्लिक करते ही खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट, जानें क्या है फ्रॉड का नया तरीका

Whatsapp Wedding Card Scam : साइबर फ्रॉड शादी के निमंत्रण के बहाने मैलवेयर भेज रहे हैं। इसके कारण

Wedding Card Scam: सोशल मीडिया के दौर में शादियों का आमंत्रण भी व्हाट्सऐप पर आ रहे हैं। इसका फायदा उठाने में साइबर फ्रॉड लगे हैं। वो वेडिंग कार्ड के माध्यम से बैंक खाता खाली करने में जुटे हैं। ऐसे में आपको भी सावधान होने की जरूरत है। इसमें ठग व्हाट्सऐप या अन्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के जरिए शादी का कार्ड भेजते हैं। कार्ड में लिंक या पीडीएफ फाइल होती है, जिसे खोलने पर आपका मोबाइल हैक हो सकता है। पीडीएफ या लिंक में मैलवेयर छिपा होता है, जो आपके बैंकिंग डिटेल्स चुरा लेता है। चौंकाने वाली बात है कि ठगी बिना ओटीपी के हो सकती है।

आपके डेटा को खतरा

मैलवेयर इंस्टॉल : लिंक या फाइल खोलते एक सॉफ्टवेयर आपके मोबाइल पर इंस्टॉल होता है।

बैकग्राउंड में एक्टिविटी : यह सॉफ्टवेयर बैकग्राउंड में बैंकिंग ऐप और डिटेल्स को ट्रैक करता है।

बिना अनुमति के ट्रांजेक्शन : यह मैलवेयर अनुमति के बिना ट्रांजेक्शन कर सकता है।

डिपार्टमेंट की एडवाइजरी जान लें

टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने ऐसे स्कैम को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी है। उनका कहना है कि किसी अनजान लिंक या पीडीएफ को डाउनलोड नहीं करें। संदिग्ध फाइल मिलती है तो तुरंत सतर्क हों।

ठगी होने पर क्या करें?

आप इस तरह के फ्रॉड का शिकार होते हैं तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत करें। अपने बैंक और साइबर सेल को भी सूचना दें।

क्या सतर्कता बरतनी चाहिए?

1. अनजान स्रोत से आए किसी लिंक या फाइल पर क्लिक करने से बचें।

2. अपने बैंकिंग ऐप को मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन से सुरक्षित करना चाहिए।

3. स्मार्टफोन में अच्छे एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।