आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में सहायक परियोजना अभियंता निलंबित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में सहायक परियोजना अभियंता निलंबित

आयकर विभाग की टीमों ने बृजपाल के नोएडा स्थित घर पर छापेमारी की थी। इसमें उनकी बेनामी संपत्ति

आय से अधिक संपत्ति के मामले में नोएडा प्राधिकरण के सहायक परियोजना अभियंता (एपीई) ब्रजपाल चौधरी पर शिकंजा कसता जा रहा है। लगातार 36 घंटे चले सर्च अभियान के दौरान आयकर विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में उसकी 25 संपत्तियों का खुलासा किया है। इसके अलावा 8 लाख रुपये कैश व आभूषण भी बरामद किए हैं। वहीं, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने ब्रजपाल को निलंबित करते हुए मामले की विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

आपको बता दे कि गुरुवार (7 जून) को आयकर विभाग की टीमों ने बृजपाल के नोएडा के सेक्‍टर 27 स्थित घर पर छापेमारी की थी। इसमें उनकी बेनामी संपत्ति और कई होटलों के दस्‍तावेज मिलने का दावा किया गया है। गुरुवार को आयकर विभाग ने नोएडा में बृजपाल चौधरी के घर पर कई घंटों तक छापेमारी की थी। इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए थे।

नोएडा प्राधिकरण के सहायक परियोजना अभियंता के पद पर रहे बृजपाल चौधरी के घर हुई आयकर विभाग की छापेमारी में अधिकारियों को अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं। जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग को मिली फाइल और दस्तावेजों का संज्ञान खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी लिया है। इसी के बाद से बृजपाल को सस्‍पेंड करने की चर्चाएं तेज हो गई थीं।

जानकारी के मुताबिक इंजीनियर बृजपाल लगभग 200 करोड़ की अकूत संपत्ति का मालिक है। इस मामले में जल्द ही दागी इंजीनियर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो सकती है।

वही ,बृजपाल चौधरी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई आय से अधिक संपति मामले में आयकर विभाग द्वारा की जा रही छापामारी के बाद की गई है। सूत्रों के अनुसार , बृजपाल चौधरी का फरीदाबाद के सेक्टर-91 में आलीशान मकान है। नोएडा सेक्टर-52 में 450 वर्ग मीटर जमीन पर मकान है। सेक्टर-33 में तीन मंजिला मकान, सेक्टर-63 के सी ब्लॉक में 1,000 वर्ग मीटर में कंपनी, सेक्टर-63 में ही मोती महल भवन, मामूरा में 6,000 वर्ग मीटर भूमि, भंगेल सेक्टर-110 में रामा बैंक्वेट हॉल, पिलखुवा में दिल्ली वन पब्लिक स्कूल, मोदीनगर में कृषि फार्म का खुलासा हुआ है।

आयकर विभाग ने फिलहाल बृजपाल चौधरी और उनके परिजनों के सारे बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने तक सभी बैंक खातों से लेन-देन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।