मॉन्ट ब्लांक पेन से पाटेक फिलिप घड़ियों तक महंगे ब्रांड्स के शौकीन थे अरुण जेटली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मॉन्ट ब्लांक पेन से पाटेक फिलिप घड़ियों तक महंगे ब्रांड्स के शौकीन थे अरुण जेटली

राजनीतिक रंग में रंगने से पहले पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली महंगे ब्रांडस के शौकीन थे, फिर चाहे

कुर्ता पायजामा और जैकेट के साथ जेटली की राजनीतिक छवि अक्सर अखबारों और टीवी पर सुर्खियों में रहती थी लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि राजनीतिक रंग में रंगने से पहले पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली महंगे ब्रांडस के शौकीन थे, फिर चाहे वो लंदन की बेस्पोक शर्ट हो या फिर जॉन लॉब द्वारा हस्तनिर्मित जूते हों। 
जेटली को मॉन्ट ब्लांक पेन और पटेक फिलिप ब्रांड की घड़ी भी खासी पसंद थी। पूर्व केंद्रीय मंत्री का शनिवार को 66 वर्ष की उम्र में एम्स में निधन हो गया । वह नौ अगस्त से यहां भर्ती थे। पूर्व वित्त मंत्री घड़ियों, कलमों, शॉल, शर्ट और यहां तक की जूतों का भी शौक रखते थे और उनके कलेक्शन में “पटेक फिलिप (घड़ियों में) से मॉन्ट ब्लांक (कलमों में)” तक शामिल हैं। 
1566729238 jaitley
लेखक-पत्रकार कुमकुम चड्ढा ने अपनी किताब ‘द मैरीगोल्ड स्टोरी’ के “अरुण जेटली: द पाइड पाइपर” शीर्षक वाले एक अध्याय में कहा है, “…अरुण की मॉन्ट ब्लांक कलमों और उत्कृष्ट ‘जामावार’ शॉल के कलेक्शन के जिक्र की जरूरत है। वह मॉन्ट ब्लांक की नई कलमों के लॉन्च होने के साथ ही उन्हें खरीदने वालों में से थे।”
किताब में जेटली के एक करीबी मित्र को उद्धृत किया गया है जो स्वीकार करते हैं कि “तड़क-भड़क से सादगीपूर्ण” झुकाव के बावजूद वकील से राजनेता बने जेटली “ब्रांड को लेकर सजग” बने रहे। उन्होंने लिखा, “यद्यपि अरुण जेटली ने अपने पहनावे में काफी बदलाव कर लिया है लेकिन ब्रांड को लेकर वो अब भी सजग हैं। उन्होंने अपने बेटे रोहन के लिये जूतों की जो पहली जोड़ी खरीदी थी वह सल्वाटोर फैरागामो (प्रसिद्ध इतालवी लग्जरी ब्रांड) की थी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।