उम्रकैद की सजा काट रहे डॉन अरुण गवली ने महात्मा गांधी के आदर्शों पर आयोजित परीक्षा में किया टॉप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उम्रकैद की सजा काट रहे डॉन अरुण गवली ने महात्मा गांधी के आदर्शों पर आयोजित परीक्षा में किया टॉप

अरुण गवली वर्ष 2007 में हुई शिवसेना के पार्षद कमलाकर जामसंदेकर की हत्या के मामले में नागपुर केंद्रीय

हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे गैंगस्टर अरुण गवली ने महात्मा गांधी के आदर्शों पर आयोजित परीक्षा में सभी को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है। नागपुर केंद्रीय कारागार में बंद अरुण गवली ने परीक्षा में 80 में से 74 अंक अर्जित किए हैं।

गैर सरकारी संगठनों-सहयोग ट्रस्ट, सर्वोदय आश्रम और मुम्बई सर्वोदय मंडल द्वारा पिछले साल अक्तूबर में आयोजित परीक्षा में लगभग 160 कैदी शामिल हुए थे। सहयोग ट्रस्ट के न्यासी रवींद्र भुसारी ने बताया कि परीक्षा का परिणाम पिछले सप्ताह घोषित किया गया। भुसारी ने कहा कि परीक्षा में बैठना अनिवार्य नहीं होता और कैदी अपनी मर्जी से इसमें शामिल होते हैं।

महात्मा गांधी-जिन्ना वाले बयान पर दलाई लामा ने मांगी माफी, बोले मेरा बयान गलत था

परीक्षा में कैदियों को 80 सवालों के वस्तुनिष्ठ जवाब देने होते हैं। उत्तीर्ण होने वालों को पुरस्कार के रूप में प्रमाणपत्र और खादी के वस्त्र मिलते हैं। उन्होंने कहा, “परीक्षा से पहले जेल में गांधी जी की किताबों से संबंधित पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई गई थी। परीक्षा में दोषी, विचाराधीन और सजा काट रहे कैदी शामिल हुए।”

बता दें कि अरुण गवली वर्ष 2007 में हुई शिवसेना के पार्षद कमलाकर जामसंदेकर की हत्या के मामले में नागपुर केंद्रीय कारागार में उम्रकैद की सजा काट रहा है। उसे वर्ष 2012 में 11 अन्य लोगों के साथ मामले में दोषी ठहराया गया था। आपराधिक मामलों की लंबी सूची रखने वाले अरुण गवली की यह पहली दोषसिद्धि थी।

मुम्बई के दगड़ी चॉल इलाके में ‘डैडी’ के नाम से चर्चित अरुण गवली बाद में राजनीति के मैदान में उतरा था और उसने अखिल भारतीय सेना के नाम से अपनी पार्टी बनाई थी। पिछले साल उसके जीवन पर एक फिल्म आई थी। अभिनेता अर्जुन रामपाल ने ‘डैडी’ शीर्षक वाली इस फिल्म में अरुण गवली की भूमिका निभाई थी।

UP : महात्मा गांधी की प्रतिमा का हुआ भगवाकरण, स्थानीय लोगों ने जताई नराजगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।