पठानकोट में आर्मी यूनिफॉर्म से भरा बैग मिला, हाई अलर्ट जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पठानकोट में आर्मी यूनिफॉर्म से भरा बैग मिला, हाई अलर्ट जारी

NULL

पठानकोट : पंजाब का शहर पठानकोट एक बार‍ फिर से हाई अलर्ट पर है। यहां पर रविवार की रात ममूल मिलिट्री स्‍टेशन के पास आर्मी यूनिफॉर्म से भरा बैग मिला था और इसके बाद पूरे शहर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। आपको ज्ञात हो कि जनवरी 2016 में पठानकोट स्थित एयरफोर्स बेस पर जैश-ए-मोहम्‍मद के आतंकियों ने हमला किया था।

Pathankot Airbase1

दो माह पहले भी पठानकोट में हुई थी इसी तरह की घटना

सुरक्षाबलों ने कार्रवाई शुरू कर दी है, सेना और पंजाब पुलिस की स्‍वाट टीमें पहुंच चुकी हैं। अधिकारी बैग में मिले सामान की जांच कर रहे हैं। जो बैग मिला है उसमें आर्मी की तीन यूनिफॉर्म हैं। फिलहाल चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है लेकिन अधिकारियों ने बस एतिहायत के तौर पर अलर्ट जारी किया है। दो माह पहले भी पठानकोट में इसी तरह की घटना हुई था। इंटेलीजेंस ब्‍यूरों की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्‍तान की ओर से रोजाना घुसपैठ की कोशिशें हो रही हैं और फिर से एयरबेस को निशाना बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जैश-ए-मोहम्‍मद के आतंकियों ने जनवरी 2016 में पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमला किया था। इसे किसी भी एयरबेस पर हुआ सबसे खतरनाक आतंकी हमला करार दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।