दक्षिण कश्मीर में तलाशी अभियान शुरू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दक्षिण कश्मीर में तलाशी अभियान शुरू

NULL

श्रीनगर  : जम्मू कश्मीर के दक्षिण कश्मीर शोपियां जिले में सेना ने आज घेराबंदी और तलाशी का अभियान शुरू कर दिया। सूत्रों ने अनुसार सेना को आतंकवादियों के छुपे होने की खुफिया सूचना व सुराग मिले जिसके बाद सेना ने आज तलाशी अभियान शुरू किया।

KASHMIR PROTEST2सूत्रों ने मुताबिक सुरक्षा बलों सोगन गांव तथा उसके आसपास के गांवों की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दी। हालांकि ग्रामीणों ने सड़क पर निकलकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा घेरे को तोडऩे की कोशिश की लेकिन सेना ने इसे विफल कर दिया।

kashmir protest1

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी के बाद सुरक्षा बलों ने जिले के शफशेरमल में तड़के तलाशी अभियान शुरू किया। kashmir protest3ग्रामीणों ने सुरक्षा बलों पर पथराव किए जाने के चलते अभियान बाधित हो रहा है। पत्थरबाजों को हटाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी इस इलाके में बुलाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पत्थरबाजों और सुरक्षाबलों के बीच हुई झड़पों में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि अभियान जारी है।

kashmir protest 114 मई को लगभग 2 दर्जन गांवों में पूरे दिन चले तलाश अभियान में सुरक्षा बलों को कुछ नहीं मिला। इस अभियान में चार हजार से ज्यादा सैनिक शामिल थे। उस दिन आतंकियों ने अभियान से लौटते सेना के गश्त दल पर हमला बोला, जिसमें कैब चालक की मौत हो गई और कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।

kashmir protest4दक्षिण कश्मीर में ये तलाश अभियान इसलिए चलाए जा रहे हैं कि सोशल मीडिया पर आतंकियों के बड़े-बड़े गिरोहों के वीडियो सामने आ रहे हैं। कई दलों में तो आतंकियों की संख्या 30 तक भी है। यह स्थिति तब है, जब अधिकारियों ने ऐसी 22 वेबसाइटों और एप्लीकेशनों पर प्रतिबंध लगाया हुआ है।

kashmir protest5सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि ये वीडियो दक्षिण कश्मीर में, खासतौर पर शोपियां जिले में बनाये गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।