अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के वित्तमंत्री के कदमों की प्रशंसा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के वित्तमंत्री के कदमों की प्रशंसा

जीएसटी रिफंड में तेजी आएगी और कर संबंधी मुद्दों का तेजी से समाधान होगा। मैं इन प्रगतिशील कदमों

 प्रधानमंत्री ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की देश में छाई आर्थिक मंदी से लड़ने के लिए कदम उठाने पर प्रशंसा की है और कहा है कि इससे ईज ऑफ डुइंग बिजनेस को बढ़ावा मिलेगा, मांग बढ़ेगी और कर्ज किफायती होगा। 
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा घोषित कदमों से ईज ऑफ डुइंग बिजनेस बढ़ेगा, मांग में तेजी आएगी, कर्ज आसानी से मिलेगा और कुल मिलाकर अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।’ सीतारमण ने इस ट्वीट के जवाब में धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया, ‘धन्यवाद प्रधानमंत्री कार्यालय आपके निर्देश और समर्थन के लिए शुक्रिया।’ 
1566665005 screenshot 29
गृहमंत्री अमित शाह ने भी घोषणाओं की प्रशंसा की, ‘इन कदमों से पूंजी बाजार में निवेश को बढ़ावा मिलेगा और स्टार्टअप इकोसिस्टम की मदद होगी, जीएसटी रिफंड में तेजी आएगी और कर संबंधी मुद्दों का तेजी से समाधान होगा। मैं इन प्रगतिशील कदमों के लिए प्रधानमंत्री जी को बधाई देता हूं।’
गृहमंत्री ने कहा, ‘विकास मोदी सरकार की प्राथमिकता है। वैश्विक मंदी के बावजूद देश की आर्थिक बुनियाद मजबूत है। वित्तमंत्री द्वारा घोषित कदम ईज ऑफ डुइंग बिजनेस, एमएसएमई को आसानी से कर्ज दिलाने और लोगों के हाथ में ज्यादा धन प्रदान करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं।’
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने भी तारीफ करते हुए कहा, ‘माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बदलाव करने वाले कदम उठाए गए हैं, जिससे वेल्थ क्रिएटर (पूंजीपति) को सुविधा होगी, कराधान सरल होगा, पूंजी की आमद बढ़ेगी और वित्तीय बाजार व अवसंरचना को बढ़ावा मिलेगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।