अन्नाद्रमुक के एक और विधायक ने एकल नेतृत्व का किया समर्थन , पार्टी ने बैठक बुलाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अन्नाद्रमुक के एक और विधायक ने एकल नेतृत्व का किया समर्थन , पार्टी ने बैठक बुलाई

तमिलनाडु में सत्ताधारी अन्नाद्रमुक में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, इसका एक और संकेत रविवार को

चेन्नई : तमिलनाडु में सत्ताधारी अन्नाद्रमुक में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, इसका एक और संकेत रविवार को तब मिला जब पार्टी के एक विधायक ने मदुरै से वरिष्ठ नेता वी वी राजन चेलप्पा द्वारा पार्टी को संचालित करने के लिए एकल नेतृत्व की जरुरत पर बल देने का समर्थन किया। 
विधायक ने साथ ही इस बात पर भी जोर दिया कि यदि कोई ‘‘परिवार’’ के लिए पार्टी को बांटने का प्रयास करता है तो उसे एक अन्य ‘‘शशिकला’’ के तौर पर देखा जाएगा। 
पार्टी में ऐसी आवाजें तेज होने पर अन्नाद्रमुक ने मंत्रियों, जिला सचिवों, सांसदों और विधायकों सहित वरिष्ठों की एक बैठक 12 जून को बुलाई है। पार्टी ने साथ ही एक आदेश जारी करके पार्टी सदस्यों से कहा कि वे अपने विचार सार्वजनिक रूप से नहीं रखें। 
बैठक की अध्यक्षता पार्टी कोआर्डिनेटर एवं उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम और को..कॉर्डिनेटर एवं मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी करेंगे। बैठक यहां पार्टी मुख्यालय में होगी। 
शीर्ष स्तर की बैठक लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद और दो पार्टी विधायकों द्वारा ‘‘एकल नेतृत्व’’ पर जोर देने के बीच पहली बैठक होगी। 
अन्नाद्रमुक राज्य में 22 सीटों पर हुए उपचुनाव में से मात्र नौ सीटों पर जीत दर्ज कर सकी। इससे पार्टी विधानसभा में सामान्य बहुमत प्राप्त करने में सफल रही। 
पनीरसेल्वम और पलानीस्वामी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘जो भी अन्नाद्रमुक के कल्याण के लिए अपने विचार रखना चाहता है उसे पार्टी में उचित मंचों का इस्तेमाल करना चाहिए जैसे आम एवं कार्यकारी परिषद और परामर्श सत्र।’’ 
दोनों शीर्ष नेताओं ने पार्टी सदस्यों से कहा कि पार्टी के मामलों पर उनके द्वारा की गई टिप्पणी विपक्ष को अन्नाद्रमुक पर निशाना साधने का एक मौका दे सकती है और इसलिए उन्हें इससे परहेज करना चाहिए। 
कुन्नम विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ पदाधिकारी आर टी रामचंद्रन एक वीडियो में कहते दिख रहे हैं, ‘‘मेरी अपील एकल नेतृत्व की है और वह मजबूत और निःस्वार्थ होना चाहिए।’’ उक्त वीडियो दिन में मीडिया को मुहैया कराया गया। 
रामचंद्रन की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी, लेकिन अन्नाद्रमुक के एक प्रवक्ता ने कहा कि ऐसे विचार केवल पार्टी के उचित मंच पर रखे जाने चाहिए। रामचंद्रन पेरंबलूर जिला सचिव भी हैं। उन्होंने कहा कि खुले में विचार व्यक्त करने से केवल विपक्ष को एक मौका मिलेगा। 
विधायक ने कहा कि पार्टी संस्थापक एम जी रामचंद्रन और जे जयललिता ‘‘नि:स्वार्थ’’ थे और उन्होंने पार्टी को ही अपना परिवार माना। विधायक की टिप्पणी के बारे में माना जा रहा है कि यह उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम के खिलाफ है। 
उल्लेखनीय है कि पनीरसेल्वम के पुत्र पी रवींद्रनाथ कुमार को तेनी लोकसभा सीट से टिकट दिया गया था, जबकि मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी परिवारवाद के खिलाफ द्रमुक को आड़े हाथ लेते रहते हैं। हालांकि शनिवार को राजन चेलप्पा के विचारों को पनीरसेल्वम के समर्थन में माना जा रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।